क्रिकेटर इरफान पठान अब बड़े पर्दे पर एक्शन करते नज़र आएंगे. आज ही एलान हुआ है कि इरफान खान एक तमिल फिल्म में लोकप्रिय अभिनेता विक्रम के साथ नज़र आएंगे. इस फिल्म इरफान एक्टिंग में डेब्यू कर रहे हैं. इसका निर्देशन अजय गननमुथु कर रहे हैं. अभी इस फिल्म का नाम अस्थायी तौर पर ‘चियान विक्रम 58’ रखा गया है. विक्रम को उनके प्रशंसक ‘चियान’ कहते हैं.
New venture,new challenge looking forward to it
@AjayGnanamuthu @iamarunviswa @7screenstudio
@arrahman
@Lalit_SevenScr #ChiyaanVikram58 @sooriaruna
@proyuvraaj @LokeshJey@VishalSaroee pic.twitter.com/yZ99OZyJrl
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) October 14, 2019
हालांकि अभी ये पता नहीं चल पाया है कि इस फिल्म में इरफान पठान किस तरह का रोल करने वाले हैं. इरफान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए लिखा है कि इस फिल्म को लेकर वो काफी उत्साहित हैं और उनके लिए ये चुनौती की तरह है.
इस फिल्म के ऐलान के बाद इरफान पठान लगातार ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. उनके फैंस इस फिल्म में उनकी एक्टिंग देखने के लिए बेताब हैं.
फिल्म के सहनिर्माता सेवन स्क्रीन स्टूडियो ने ट्विटर पर लिखा कि उन्हें इरफान पठान को फिल्म में शामिल करने पर गर्व है और इसमें क्रिकेटर एक्शन करते नजर आएंगे.