रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड के खिलाफ विजय रथ रुक गया. इंग्लैंड ने भारतीय टीम के सामने 338 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन भारतीय टीम इस लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी. इस मैच में हार से भारतीय प्रशंसकों को काफी निराशा हुई लेकिन सबसे ज्यादा दुख पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसकों को हुआ.
-
/
भारतीय टीम के हार के बाद पाकिस्तान में ट्विटर पर #fixed, #dhoni, ##indiavsEngland टॉप ट्रेंड करने लगे.
-
/
दरअसल, पाकिस्तान को अब केवल एक मैच खेलना है जिसमें उसे हर हाल में जीत दर्ज करनी है. इसके अलावा, पाकिस्तान की सेमीफाइनल की राह दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर टिकी हुई है. अगर रविवार को भारत इंग्लैंड को हरा देता तो पाकिस्तान की सेमीफाइनल की राह थोड़ी आसान हो जाती.
-
/
इंग्लैंड की जीत के साथ पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना अब लगभग नामुमिकन हो गया है.
-
/
रविवार को पाकिस्तानी प्रशंसक भारतीय टीम के चौके-छक्कों पर जश्न मनाते नजर आए. लेकिन जब भारतीय टीम हार गई तो वे इसे फिक्स ही बताने लग गए.
-
/
सोशल मीडिया पर एक नजर डालने पर ही पता चल रहा है कि पाकिस्तानी किस तरह से भारतीय टीम की हार से हताशा में डूब गए हैं.
-
/
यहां तक कि भारतीयों से ज्यादा पाकिस्तानी ही भारतीय टीम पर भड़ास निकाल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, इंग्लैंड को श्रीलंका, पाकिस्तान ने हरा दिया लेकिन भारतीय टीम ऐसा नहीं कर सकी.
-
/
ट्विटर पर तमाम तरह के आंकड़े देकर पाकिस्तानी मैच को फिक्स साबित करने में जुटे हैं और अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.
-
/
इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने भी सबको हैरान करते हुए दावा किया था कि भारत इंग्लैंड या दूसरे मैचों में जानबूझकर हार जाएगा.
-
/
एक पाकिस्तानी चैनल से बातचीत में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने कहा था कि क्रिकेट अब अनिश्चितताओं का खेल नहीं रहा है बल्कि सब कुछ फिक्स है.
-
/
बासित ने कहा था, भारत ने अभी तक केवल पांच मैच खेले हैं और वे कभी नहीं चाहेंगे कि पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर जाए. जब टीवी एंकर ने बासित के संकेतों पर हैरानी जाहिर की तो पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि वह ऐसे तरीके से खेलते हैं कि किसी को शक भी नहीं होता.
-
/
पाकिस्तान को अब अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है और इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. इसके अलावा, अगर इंग्लैंड न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच नहीं हारता है तो पाक के सेमीफाइनल के दरवाजे लगभग बंद हो जाएंगे.
-
/
इंग्लैंड के खिलाफ जीत के साथ वर्ल्ड कप की शुरुआत करने के बाद पाकिस्तान अपनी राह से भटक गया था. लेकिन दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ जीत से उनके लिए सेमीफाइनल की उम्मीदें जग गई थीं.
-
/
एक पाकिस्तानी यूजर ने आखिरी ओवरों के खेल को फिक्स करार दिया.
-
/
एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा, 58 मीटर की बाउंड्री और पहला छक्का आता है 50वें ओवर में. अब बांग्लादेश और श्रीलंका भारत को हरा देते हैं और वे बाहर हो जाते हैं तो फिर न्याय होगा.
-
/
लगभग हर पाकिस्तान को अचानक से मैच फिक्स नजर आने लगा.
-
-
/
हर किसी को यह हैरान कर रहा था कि पाकिस्तानी फैंस रोहित शर्मा और कोहली के चौकों पर खुशी मना रहे थे.
-
/
हालांकि, भारत भले ही इंग्लैंड से मैच हार गया है लेकिन भारत की सेमीफाइनल की राह आसान है इसीलिए भारतीय फैंस भी पाकिस्तानियों के मजे लेते दिखाई दिए.
-
/
धोनी की बैटिंग देखने के बाद पाकिस्तान की हालत…
-
/
रविवार के मैच में कई इतिहास रचे गए. 😉
-
/
इसलिए जीत गया इंग्लैंड…
-
/
फिक्सिंग का रोना रोने वाले पाकिस्तानियों को भारतीयों का करारा जवाब.
-
/
धोनी की पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक.