कप्तान विराट कोहली ने कहा, धोनी जानते हैं कि उन्हें मैदान पर क्या करना चाहिए. जब उनका बुरा दिन होता है तो हर कोई बात करने लगता है. हमने हमेशा उनका समर्थन किया है.
भारत ने गुरुवार को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के मैच में विंडीज को 125 रनों से करारी शिकस्त दी है, लेकिन इस मैच में भारतीय बल्लेबाजी एक बार फिर संकट में दिखी.
कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि टीम के बल्लेबाजों को स्थिति के हिसाब से खेलना और अपने खेल को पहचानना सीखना होगा. कोहली ने इस मैच में 72 रन और महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 56 रन बनाए. कोहली को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.
मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का बचाव किया है, जिन्हें धीमी बल्लेबाजी के कारण आलोचना का शिकार होना पड़ा.
कोहली ने कहा, ‘धोनी हमारे मैच विनर खिलाड़ी हैं. कई मौकों पर उन्होंने हमें मैच जितवाया है.’ कोहली ने कहा, ‘धोनी जानते हैं कि उन्हें मैदान पर क्या करना चाहिए. जब उनका बुरा दिन होता है तो हर कोई बात करने लगता है.’
कोहली ने कहा, ‘हमने हमेशा उनका समर्थन किया है. धोनी के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि जब आपको आखिरी में 15-20 रन चाहिए होते हैं तो वह आपको दिला देते हैं. उनका अनुभव 10 में से आठ बार हमारे काम आया है.’
ट्रॉफी लेने के बाद कोहली ने कहा, ‘मुझे अपने बल्लेबाजों से कुछ कहना नहीं है. उनको अपनी मजबूती और अपनी कमजोरी के हिसाब से तालमेल बैठाना होगा, साथ ही पिच के मुताबिक खेलना होगा. यह मेरी रणनीति है.’
कोहली ने कहा, ‘मैं अपनी तरीके से खेलता हूं. मैं एक-दो रन लेकर खुश हूं. मेरे अधिकतर रन इसी तरह से आते हैं. हमें दो मुश्किल पिचें मिलीं, लेकिन मैं अपने योगदान से खुश हूं.’
कोहली ने कहा, ‘मैं शिकायत नहीं कर सकता. हम कल ही नंबर-1 टीम बने हैं. हम उसी तरह से खेल रहे हैं और इसे ही जारी रखना चाहेंगे. बीते दो मैचों में बल्ले से चीजें हमारे पक्ष में नहीं गईं लेकिन हमने फिर भी अच्छा किया. यह मेरे लिए काफी संतोषजनक बात है.’
कोहली ने कहा, ‘पंड्या ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और धोनी ने अच्छी तरह पारी खत्म की. जब यह दोनों इस तरह से खेलते हैं तो हमें अच्छा स्कोर मिलने की उम्मीद होती है.’