देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से चारों ओर पानी-पानी हो गया है. रोड, रेलवे स्टेशन हो या फिर एयरपोर्ट हर जगह पानी भर गया है. (Photo- ANI)
-
/
यह तस्वीर जुहू एयरपोर्ट के रनवे की है. यहां इतना पानी भर गया है कि रनवे पर मछलियां तैर रही हैं. एयरपोर्ट का पूरा इलाका पानी से लबालब है. (Photo- Twitter)
-
/
बारिश के चलते स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चे भी परेशान हैं. दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. (Photo- ANI)
-
/
वहीं मरीन ड्राइव पर लोग बारिश का लुत्फ़ उठाते हुए नजर आ रहे हैं. यहां बारिश के बाद हाई टाइड ने सड़कों पर पानी ला दिया है. गाड़ियों को सड़क पर चलने में दिक्कतें आ रहीं हैं. (Photo- ANI)
-
/
मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनें बारिश के चलते प्रभावित हुई हैं. हार्बर लाइन, सेंट्रल लाइन और वेस्टर्न लाइन पर लोकल ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
-
/
उधर, बारिश की वजह से बीएमसी के दावे की भी पोल खुल गई है. निचले इलाके में बारिश से पानी भर गया है. कई लोगों के घर तक पानी में डूब गए हैं. (Photo- ANI)
-
/
लगातार बारिश की वजह से मुंबई के सायन और माटुंगा रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर काफी पानी भर गया है. इसके अलावा कई ट्रेनों के रुट बदल दिए गए हैं. मालगाड़ियां पटरियों से उतर गई हैं. (Photo- ANI)
-
/
कई इलाकों में जबरदस्त ट्रैफिक जाम लग गया है. स्थिति ये है कि लोग अपनी गाड़ियां छोड़-छोड़कर भाग रहे हैं. (Photo- ANI)
-
/
कई जगह ट्रैफिक को डायवर्ट भी किया गया है. मुंबई पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी भी दी है. (Photo- ANI)
/विभागों द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. फायर ब्रिगेड, रेलवे कंट्रोल रूम, आरपीएफ कंट्रोल रूम, बेस्ट, रिलायंस पावर और ऐम्बुलेंस सेवाओं के हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.
-
/
मुंबई के हिंदमाता, सायन, अंधेरी, कुर्ला, किंग सर्कल एरिया और चेंबूर इलाकों में भी तेज बारिश हुई है. चेंबूर में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. (Photo- ANI)
-
/
इतनी बारिश के बाद भी मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट अभी भी है. मौसम विभाग का कहना है कि मुंबई के अलावा महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.