• अब 'जजमेंटल है क्या नाम' से रिलीज होगी 'मेंटल है क्या', जानिए नाम की कहानी
    1 / 10

    कंगना रनौत और राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म “मेंटल है क्या” के टाइटल को लेकर चली लंबी खींचतान के बाद अब खबर है कि मेकर्स ने इस फिल्म का नया नाम तय कर लिया है. सूत्रों की मानें तो जल्द ही इस नए टाइटल की आधिकारिक घोषणा भी कर दी जाएगी. तो क्या है इस फिल्म का नया नाम और ये पूरी प्रक्रिया किस तरह से हुई है, आइए जानते हैं.

  • अब 'जजमेंटल है क्या नाम' से रिलीज होगी 'मेंटल है क्या', जानिए नाम की कहानी
    2 / 10

    मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का टाइटल बदल दिया गया है और मेकर्स अगले हफ्ते नए टाइटल के साथ फिल्म का ट्रेलर रिलीज करेंगे. खबर के मुताबिक फिल्म का नाम “मेंटल है क्या” से बदल कर “जजमेंटल है क्या” कर दिया गया है.

  • अब 'जजमेंटल है क्या नाम' से रिलीज होगी 'मेंटल है क्या', जानिए नाम की कहानी
    3 / 10

    मालूम हो कि कई डॉक्टरों और मनोवैज्ञानिकों ने फिल्म के टाइटल पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि फिल्म का टाइटल मानसिक रूप से अक्षम या असंतुलित लोगों का मजाक उड़ाता है. तभी से फिल्म के नाम को बदले जाने की बातें सामने आ रही थीं. फिल्मों को रिलीज के लिए हरी झंडी देने वाले सेंसर बोर्ड ने भी मेकर्स को सुझाव दिया था कि उन्हें फिल्म का टाइटल बदल लेना चाहिए.

  • अब 'जजमेंटल है क्या नाम' से रिलीज होगी 'मेंटल है क्या', जानिए नाम की कहानी
    4 / 10

    बालाजी टेलीफिल्म्स के एक सूत्र ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया, “फिल्म को नाम को लेकर चल रहे विवाद और किसी भी मनोरोगी की भावनाओं को आहत नहीं करने की बात को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने ‘मेंटल है क्या’ का नाम बदलकर ‘जजमेंटल है क्या’ कर दिया है.”

  • अब 'जजमेंटल है क्या नाम' से रिलीज होगी 'मेंटल है क्या', जानिए नाम की कहानी
    5 / 10

    सेंसर बोर्ड ने छोटे-मोटे बदलावों के साथ फिल्म को U/A सर्टिफिकेट देते हुए इसे रिलीज करने की इजाजत दे दी है. अब हर तरफ से क्लीन चिट मिलने के बाद फिल्म 26 जुलाई को रिलीज कर दी जाएगी.

  • अब 'जजमेंटल है क्या नाम' से रिलीज होगी 'मेंटल है क्या', जानिए नाम की कहानी
    6 / 10

    गुरुवार रात सेंसर बोर्ड के साथ हुई बातचीत के बाद कंगना रनौत ने मीडिया को बताया- कुछ छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं क्योंकि सीबीएफसी को लगा कि फिल्म को लेकर ज्यादा ही सख्त रवैया अपनाया जा रहा है. हमें ये बदलाव करते हुए खुशी होगी. उससे भी बड़ी बात ये है कि फिल्म में कहीं पर भी कोई कट नहीं लगाए गए हैं.

  • अब 'जजमेंटल है क्या नाम' से रिलीज होगी 'मेंटल है क्या', जानिए नाम की कहानी
    7 / 10

    पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की लीड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बताया कि फिल्म के लिए 4 और टाइटल्स सुझाए गए थे लेकिन फिर ‘जजमेंटल है क्या’ को ही फाइनल किया गया. वजह बताते हुए उन्होंने कहा, “मेरे किरदार का नाम बॉबी ग्रेवाल बाटलीवाला है, तो हमने सोचा था कि फिल्म का नाम मेरे किरदार के नाम पर होगा. उसके बाद टाइटल का नाम ‘बॉबी मेंटल है क्या’ किया गया. विचार ये था कि टाइटल को फिल्म का फील देना चाहिए.”

  • अब 'जजमेंटल है क्या नाम' से रिलीज होगी 'मेंटल है क्या', जानिए नाम की कहानी
    8 / 10

    कंगना ने बताया, “फिल्म का टाइटल रजिस्टर कराना बड़ी जटिल प्रकिया है. हमारे पास सेंटीमेंटल है क्या जैसे सुझाव भी आए थे लेकिन एकता कपूर को लगा नहीं कि इससे फिल्म वाला फील आएगा और थीम के साथ न्याय होगा. फिर किसी ने कहा कि क्यों ना इसका नाम बॉबी ही रख दिया जाए. लेकिन आरके फिल्म के पास ये टाइटल पहले से ही रजिस्टर्ड है. चीजें और ज्यादा जटिल होती जा रही थीं और फिर मैंने सोचा कि चलो वो करते हैं जिससे हमारा काम बन जाए.”

  • अब 'जजमेंटल है क्या नाम' से रिलीज होगी 'मेंटल है क्या', जानिए नाम की कहानी
    9 / 10

    कंगना ने कहा, “इसके बाद हमारे जेहन में जजमेंटल है क्या नाम आया और हमने इसे फाइल करने का फैसला किया. सेंसर बोर्ड को भी ये टाइटल पसंद आया था तो बात बन गई.”

  • अब 'जजमेंटल है क्या नाम' से रिलीज होगी 'मेंटल है क्या', जानिए नाम की कहानी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here