पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को जानकारी दी कि उन्होंने अपना सरकारी आवास खाली कर दिया है. सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, ‘मैंने नई दिल्ली के 8 सफदरजंग लेन स्थित अपने आधिकारिक आवास को खाली कर दिया है. कृपया ध्यान दें कि पहले वाले पते और फोन नंबर पर मुझसे संपर्क नहीं हो पाएगा.’
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को जानकारी दी कि उन्होंने सरकारी आवास खाली कर दिया है. सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, ‘मैंने नई दिल्ली के 8 सफदरजंग लेन स्थित अपने सरकारी आवास को खाली कर दिया है. कृपया ध्यान दें कि पहले वाले पते और फोन नंबर पर मुझसे संपर्क नहीं हो पाएगा.’
इससे पहले 10 जून को सुषमा स्वराज ने खुद को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनाए जाने की रिपोर्ट को सिरे से खारिज किया था. केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने सुषमा स्वराज को बधाई भी दे दी थी. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘भाजपा की वरिष्ठ नेता और मेरी दीदी पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनने पर बुहुत बधाई व शुभकामनाएं. सभी क्षेत्रों में आपके लंबे अनुभव से प्रदेश की जनता लाभान्वित होगी.’
सुषमा ने ट्वीट किया था, ‘मुझको आंध्र प्रदेश का राज्यपाल बनाए जाने की खबर सच नहीं है.’ सुषमा स्वराज के इस ट्वीट के बाद केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने अपने बधाई ट्वीट को डिलीट कर दिया था. पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था. उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की बात कही थी. साल 2014 में स्वराज को मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री बनाया गया था.
इस बार सुषमा स्वराज की जगह पर जयशंकर प्रसाद को विदेश मंत्री बनाया गया है. इससे पहले जयशंकर प्रसाद विदेश सचिव रह चुके हैं. विदेश मंत्री रहने के दौरान सुषमा स्वराज ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती थीं और विदेश में रह रहे भारतीयों की समस्याओं का ट्विटर पर ही समाधान करती थीं. वो अपने काम करने के अंदाज को लेकर प्रवासी भारतीयों में काफी लोकप्रिय भी हैं.