इस वर्ल्ड कप में फिंच ने 2 शतक भी लगाए हैं. सबसे ज्यादा रन और दो शतक के बावजूद वो विराट कोहली से औसत के मामले में काफी पीछे हैं.
में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच का बल्ला आग उगल रहा है. क्रिकेट के इस महासंग्राम में फिंच अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान हैं. उन्होंने अभी तक खेली 7 इनिंग्स में 496 रन ठोके हैं.
इस वर्ल्ड कप में फिंच ने 2 शतक भी लगाए हैं. सबसे ज्यादा रन और दो शतक के बावजूद वो विराट कोहली से औसत के मामले में काफी पीछे हैं. वनडे क्रिकेट में बतौर कप्तान (कम से कम 25 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों में) सबसे ज्यादा रनों के औसत के मामले में विराट कोहली किंग बने हुए हैं. कोहली ने बतौर कप्तान 79.4 की औसत के साथ रन बनाए हैं.
कोहली ने कुल 72 मैचों में कप्तानी की है और इन मैचों में उन्होंने 79.4 की औसत से 4367 रन बनाए हैं. इन 72 मैचों में उन्हें 53 में जीत हासिल हुई है और 17 में हार का सामना करना पड़ा है.
कोहली के बाद इस मामले में साउथ अफ्रीका कप्तान रहे ए बी डीविलियर्स का नाम आता है जिनका बल्लेबाजी औसत 63.9 है. तीसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है, जिनका बल्लेबाजी औसत बतौर कप्तान 53.6 है. धोनी के नाम के बाद एरॉन फिंच का नाम आता है, जिन्होंने कप्तानी में 53.4 की औसत से बल्लेबाजी की है.
सबसे ज्यादा औसत बतौर कप्तान वनडे में (कम से कम 25 मैच)
> 79.4 विराट कोहली
> 63.9 ए बी डीविलियर्स
> 53.6 एमएस धोनी
> 53.4 एरॉन फिंच
आईसीसी वर्ल्ड कप में एरॉन फिंच की बल्लेबाजी में गजब का निखार देखने को मिला है. वो पिछले 12 मैचों से जबरदस्त फॉर्म में हैं. उन्होंने पिछले 12 वनडे मैचों में 86.09 की औसत से कुल 947 रन बनाए हैं. इसमें उनके 4 शतक भी शामिल हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 94.51 रहा है.
वहीं, हाल के 12 मैचों के पहले के 12 मैचों में फिंच का प्रदर्शन देखा जाए तो बेहद खराब रहा. उन्होंने पिछले 12 मुकाबलों से पहले खेले गए 12 मुकाबलों में 262 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला. साथ ही उनकी बल्लेबाजी का औसत भी 21.83 ही रहा. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 71.58 रहा.
वर्तमान में कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया शानदार खेल रही है. इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अभी तक खेले गए सभी 4 मैचों में जीत हासिल की है, वहीं भारत का एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. ऐसे में कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया का जीत का प्रतिशत 100 है. वहीं, फिंच की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया का इस वर्ल्ड कप में जीत का प्रतिशत 83.3 है.