अहमदाबाद, 19 जुलाई, 2024: देश की प्रसिद्ध यूनानी कम्पनी देहलवी रेमेडीज़ प्राइवेट लिमिटेड ने आयुष इंडिया एक्सपो, गुजरात में हिस्सा लिया । इस एक्सपो का उद्घाटन एरेना एका क्लब, अहमदाबाद में 12 जुलाई 2024 को हुआ जो तीन दिन तक चला और 14 जुलाई 2024 को ख़त्म हुआ। इस हेल्थ मेले में दवाई निर्माता कंपनियों ने हिस्सा लिया जिनमें देहलवी रेमेडीज प्राइवेट लिमिटेड ने लोगों को बहुत आकर्षित किया। इसका कारण देहलवी की दवाइयों की उच्च गुणवत्ता है। देहलवी के स्टाल पर तीनों दिन लोगों की भीड़ लगी रही और सभी ने उच्च क़्वालिटी के प्रोडक्ट्स से फ़ायदा उठाया। देहलवी के स्टाल पर दवाइयों के दामों में खास छूट देने के साथ-साथ फ्री चिकित्सा परामर्श भी दिया गया।
देहलवी रेमेडीज प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर मोहसिन देहलवी ने कहा कि देहलवी अपने प्रोडक्ट की क़्वालिटी से कभी समझौता नहीं करते बल्कि दवाओं की गुणवत्ता और बढ़ाने के लिए उनकी टीम हमेशा प्रयास करती है क्यूंकि ये लोगों के स्वास्थ्य का मामला है। हमारी कोशिश रहती है कि हम अधिक से अधिक लोगों तक अपनी दवाएं पहुंचाए। हम देश के अलग अलग शहरों में लगाए जा रहे हेल्थ मेलों में शामिल होते हैं। दवाइयों की गुणवत्ता और लोगों का भरोसा आगे बढ़ने के लिए हमें हौसला देता है। हमने यूनानी में सबसे पहले हाल ही में यूनानी ग़मीज़ (Unani Gummies) मार्किट में लांच की है। इससे पहले भी हमने खमीरा और माजून की शुगर फ्री रेंज पेश की। कैप्सूल्स और टैबलेट भी ले कर आये। लोगों के सुरक्षित ईलाज के लिए हम हमेशा प्रयास करते रहेंगे।
स्टाल पर मौजूद हकीम यूनुस ने मरीज़ों को मुफ्त चिकित्सा परामर्श दिया। उन्होंने मोहसिन देहलवी ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज की बनायीं हुई दवाइयों के बारे में लोगो को बताया। उन्होंने कहा कि हमारे स्टाल पर बहुत अधिक मात्रा में लोगों का आगमन हुआ। बहुत से मरीज़ों को मुफ्त परामर्श के साथ साथ दवाइयों पर छूट भी दी। ये मेला हमारे और यहाँ आने वाले लोगों के लिए बहुत कामयाब रहा। भविष्य में हमें जब भी मौका मिलेगा हमारी कंपनी ज़रूर शामिल होगी। लोगों के भरोसे को बरक़रार रखते हुए मोहसिन देहलवी ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज सफलता की नई ऊंचाई छू रहा है।