आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने अपने खेल से सबका दिल जीत लिया. इस मुकाबले में जडेजा ने खेल के हर विभाग में दमदार प्रदर्शन किया.
आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने अपने खेल से सबका दिल जीत लिया. इस मुकाबले में जडेजा ने दमदार प्रदर्शन किया. पहले फील्डिंग में रन बचाया और फिर संकट में टीम इंडिया के लिए ऐसी पारी खेली की, जो लंबे वक्त तक याद की जाएगी.
इस मैच में जडेजा ने पहले फील्डिंग में जलवा बिखेरते हुए न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर को रन आउट किया. इसके अलावा उन्होंने कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन और टॉम लेथम का कैच लिया. जडेजा का ये प्रदर्शन ऐसे समय आया जब टीम इंडिया के पूर्व ओपनर संजय मांजेरकर उनके चयन पर सवाल उठा रहे थे. उन्होंने गेंदबाजी भी काफी किफायती की. जडेजा ने अपने कोटे के 10 ओवरों में महज 34 रन दिए और न्यूजीलैंड के ओपनर निकोल्स का विकेट झटका.