सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर देशद्रोह के मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ज़फरुल इस्लाम खान जनकपुरी स्थित दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के ऑफिस में पहुंचे . 15 जून को स्पेशल सेल ने नोटिस भेजकर जफरुल इस्लाम को पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा था.
बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बाद स्पेशल सेल को जफरुल इस्लाम से पूछताछ करने की इजाजत मिली. हालांकि हाई कोर्ट ने जफरुल इस्लाम की गिरफ्तारी पर 22 जून तक रोक लगा रखी है, लेकिन पूछता की इजाजत दे दी.
जफरुल इस्लाम पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पर विवादित और देश तोड़ने वाले पोस्ट किए थे, जिसके बाद स्पेशल सेल ने जफरुल इस्लाम के खिलाफ देशद्रोह में मुकदमा दर्ज किया था.
जान लें कि स्पेशल सेल ने जफरुल इस्लाम को CRPC 160 के तहत नोटिस भेजकर पूछताछ में शामिल होने के लिए बुलाया है. जफरुल इस्लाम को स्पेशल सेल के अधिकारी ने ये नोटिस दिया.