यूपी पुलिस कल मंगलवार को मुख्तार को पंजाब की रोपड़ जेल से लेकर निकली थी और आज 900 किलोमीटर का लंबा सफर तय करने के बाद पुलिस सुबह तड़के साढ़े चार बजे बांदा पहुंची।
अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्तार अंसारी को जेल की बैरक नंबर 15 में रखा जाएगा।
इस बैरक में रोशनी, पेयजल व्यवस्था और साफ सफाई पहले की दुरुस्त की जा चुकी है और इस बैरक में अन्य कैदियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है और बैरक के अंदर भी तीन सुरक्षाकर्मियों की तैनाती रहेगी।
बांदा जेल में यूपी पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं, जेल की हर दीवार पर सीसीटीवी कैमरे की जरिए नजर रखी जा रही है।
चप्पे चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। कहा जा सकता है कि बांदा जेल को यूपी पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है।
पंजाब से कल दोपहर करीब दो बजे मुख्तार को लेकर निकला यूपी पुलिस का काफिला मंगलवार शाम करीब 6 बजे उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर गया था।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए बांदा शहर के होटलों और मकानों के किरायेदारों की भी छानबीन की जा रही है।
बांदा के प्रभारी जेलर प्रमोद तिवारी ने मंगलवार को बताया कि अब तक खुला रहने वाला जेल परिसर का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया है और तलाशी के बाद सिर्फ ड्यूटी पर आने वाले जेलकर्मियों को ही प्रवेश की अनुमति है।