बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह इस प्लेटफार्म के जरिए बेबाकी से अपनी राय रखती रहती हैं। अभिनेत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने पढ़े-लिखे लोगों पर निशाना साधा है।
And this is how my veggies come home delivered … drowned in plastic ..!!!!!… The ' Educated ' people creating the biggest mess on the planet ..!!! Don't know whether to laugh or cry ..!! 🤦🏻♀️😂😂🙏 pic.twitter.com/t7W7s5qiz5
— Juhi Chawla Mehta (@iam_juhi) July 1, 2020
जूही ने ट्विटर पर प्लास्टिक में की गई पैक सब्जियों के तीन डिब्बों की एक तस्वीर साझा की। उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, “और इस तरह मेरी सब्जियों की घर पर डिलिवरी हुई है। प्लास्टिक में डूबी हुई। पढ़े-लिखे लोग इस धरती पर सबसे ज्यादा गंदगी मचा रहे हैं। पता नहीं हंसूं या रोऊं।”
मई में, जूही चल रहे लॉकडाउन के दौरान किसानों की मदद के लिए आगे आई थीं। जूही के पास मुंबई के बाहरी इलाके में एक खानदानी खेत है, जहां विशेषज्ञों की एक टीम जैविक खेती करती है। जूही ने अब इस मौसम में चावल उगाने के लिए भूमिहीन किसानों के लिए इसे खोल दिया है।