21 साल की पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तार और पांच दिन की रिमांड के बाद अब दो और एक्टिविस्ट के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है।
इंडिया डॉट कॉम पर छपी खबर के अनुसार, पेशे से हाईकोर्ट की वकील और पर्यावरण कार्यकर्ता निकिता जैकब के खिलाफ गैर जमानरी वारंट जारी किया गया है। निकिता के साथ ही शांतनु के खिलाफ भी वारंट जारी हुआ है।
निकिता और शांतनु पर आरोप है कि इन दोनों ने वही टूलकिट शेयर किया था, जो दिशा रवि ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था।
किसान आंदोलन से जुडी इस टूलकिट में आंदोलन से जुड़ी बातें थीं। पुलिस का दावा है कि आंदोलन के जरिये किस तरह से गड़बड़ी और अशांति फैलाई जाए, इसे लेकर डाटा था।
निकिता जैकब ने गैर जमानती वारंट के जारी होने के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत के लिए एप्लीकेशन दी है।
इस मामले की सुनवाई मंगलवार को होगी। दिशा रवि की गिरफ्तारी के बाद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अरविन्द केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है।