कासगंज। गंजडुंडवारा क्षेत्र के सुजावलपुर गांव निवासी आलम ने सोने – चांदी के जेवरात से भरा बैग लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है। ईंट भट्ठा पर पड़े मिले इस बैग के बारे में पर्याप्त जानकारी जुटाकर बैग स्वामी को फोन पर जानकारी दी। इसके बाद उन्हें गंजडुंडवारा बुलाकर पूरा सामान, जेवरात आदि दिखाकर बैग को लौटा दिया। जेवरात, सभी दस्तावेज आदि पाकर बाइक सवार दंपति का चेहरा खिल उठा। गत शनिवार की दोपहर करीब दो बजे सुजावलपुर के सुल्तान आलम ने फोन पर जानकारी दी कि एक बैग उनके पास है, जिसमें जेवर, कपड़े, दस्तावेज आदि हैं।
बैग में मिले दस्तावेजों पर लिखे नंबर से संपर्क किया है। इसके बाद फर्रुखाबाद के कायमगंज के पितोरा निवासी संजय अपनी पत्नी समेत बाइक से गंजडुंडवारा आए और संबंधित व्यक्ति से फोन संपर्क किया। अपना बैग, सभी जेवर, कागजात पाकर वह खुश हो गए। संजय ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ अलीगढ़ से अपनी बाइक से कायमगंज के पितोरा जा रहे थे। गंजडुंडवारा बाजार में पहुंचकर उन्हें रास्ते में बैग के गिरने की जानकारी हुई। तलाश के बाद भी बैग नहीं मिला तो वह मायूस होकर घर लौट गए। बैग में करीब डेढ़ लाख रुपये के जेवर, कागजात व अन्य सामान था। जब बैग के मिलने की जानकारी हुई तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने ईमानदारी दिखाने वाले सुल्तान को धन्यवाद दिया है और पत्नी के साथ बैग लेकर घर लौट गए।