-
1 / 8
दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज (टेस्ट+वनडे) विराट कोहली अपनी उपलब्धियों का खजाना भरते जा रहे हैं. 30 साल के विराट ने लगातार रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला जारी रखा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में 72 रनों की पारी के दौरान 37 रन बनाते ही उन्होंने एक साथ दो दिग्गजों को पछाड़ दिया.
-
2 / 8
दरअसल, गुरुवार को मैनचेस्टर में कैरेबियाई टीम के खिलाफ 37 रन बनाते ही उन्होंने सबसे तेज 20,000 इंटरनेशनल रन (टेस्ट+ वनडे + टी-20 इंटरनेशनल) पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. विराट ने यह कारनामा महज 417 पारियों में किया.
-
3 / 8
इससे पहले सबसे कम पारियों में 20,000 इंटरनेशनल रन पूरे करने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम था, दोनों ने संयुक्त रूप से 453 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी.
सबसे कम पारियों में 20 हजार इंटरनेशनल रन
417 पारियां: विराट कोहली
453 पारियां: सचिन तेंदुलकर / ब्रायन लारा
464 पारियां: रिकी पोंटिंग
483 पारियां: एबी डिविलियर्स
491 पारियां: जैक कैलिस
492 पारियां: राहुल द्रविड़ -
4 / 8
विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 20,000 रनों का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के 12वें और भारत के तीसरे बल्लेबाज हैं. विराट से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में अब सचिन तेंदुलकर (34,357) और राहुल द्रविड़ (24,208) ही बाकी बचे हैं.
सबसे तेज 19,000 रन
इससे पहले भी विराट ने सबसे कम पारियों में 19 हजार रन पूरे कर ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर को ही पीछे छोड़ा था. सचिन ने 432 और लारा ने 433 पारियों में इतने रन पूरे किए थे. (विराट ने 399 पारियों में 19 हजार रन पूरे किए थे. -
5 / 8
सबसे तेज 18,000 रन भीमजे की बात है कि ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 18,000 रन पूरे कर चुके हैं. लारा ने 411 और सचिन ने 412 पारियों में इतने रन पूरे किए थे. (विराट ने 382 पारियों में 18 हजार रन पूरे किए थे.)
-
6 / 8
विराट ने अपने करियर में न सिर्फ सबसे कम पारियो में 20 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किए, बल्कि सबसे तेज 19, 18, 17, 16 और 15 हजार इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड भी वह अपने नाम रखते हैं.
-
7 / 8
इंटरनेशनल रन: कोहली सबसे तेज
15,000 इंटरनेशनल रन (333 पारियां)
16,000 इंटरनेशनल रन (350 पारियां)
17,000 इंटरनेशनल रन (363 पारियां)
18,000 इंटरनेशनल रन (382 पारियां)
19,000 इंटरनेशनल रन (399 पारियां)
20,000 इंटरनेशनल रन (417 पारियां) -
8 / 8
विराट का इंटरनेशनल करियर
– वनडे इंटरनेशनल: 224 पारियां, 11159 रन, 41 शतक
– टेस्ट: 131 पारियां, 6613 रन, 25 शतक
– टी-20 इंटरनेशनल: 62 पारियां, 2263 रन