Uncategorized एंग्री यंग क्रिकेटर से वर्ल्ड के बेस्ट बैट्समैन तक, तस्वीरों में विराट कोहली के 11 साल Last updated: August 19, 2019 8:18 am Share SHARE भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 11 साल पूरे कर लिए हैं. इस समय विंडीज दौरे पर टीम की कप्तानी कर रहे विराट कोहली ने ट्वीट कर अपने अभी तक के सफर पर भावुक कर देना वाला पोस्ट लिखा है. इसके साथ ही कोहली ने अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक उस समय की है जब कोहली ने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी और दूसरी अभी की है. कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउट्स पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “इसी दिन 2008 में मैंने एक युवा खिलाड़ी की तरह शुरुआत की थी, तब से लेकर अब तक के 11 साल के सफर पर भगवान ने जो कुछ मुझे दिया है, मैं उसके बारे में सपने में भी नहीं सोच सकता था.” उन्होंने लिखा, “भगवान आपको भी अपने सपनों को हासिल करने और सही रास्ता चुनने की ताकत दे.” कोहली ने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. वे अपने पहले मैच में केवल 12 रन ही बना पाए थे, लेकिन कोहली ने वक्त के साथ अपने आप को अंतरराष्टीय स्तर पर स्थापित किया. कोहली ने अपनी पहली सेंचुरी साल 2009 में बनाई थी. आज कोहली का नाम मौजूदा समय में दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार है. फिलहाल कोहली वनडे और टेस्ट फॉर्मेट्स में नम्बर एक बल्लेबाज हैं. Subscribe to Our Newsletter Subscribe to our newsletter to get our newest articles instantly! [mc4wp_form] Share This Article Twitter Email Copy Link Print Previous Article सलमान खान से मेरी शादी होने वाली है, जरीन खान का खुलासा Next Article खतरे के निशान से ऊपर बह रही यमुना, दिल्ली पहुंचने वाला है हथिनीकुंड से छोड़ा गया पानी Leave a comment Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website