सरकार ने बजट से चुकाया उद्योगपतियों का कर्ज: दानिश अली
बजट पर चर्चा के दौरान बसपा सांसद दानिश अली ने लोकसभा में कहा कि यह बजट उन चुनिंदा उद्योगपतियों के लिए बनाया गया है जिन्होंने बीजेपी को भार बहुमत से जिताने में मदद की है. देश के बड़े उद्योगपति घरानों से सबसे ज्यादा चंदा बीजेपी को दिया है और सरकार बजट के जरिए उसी कर्ज को उतार रही है. दानिश अली ने कहा कि जितना चंदा उद्योपतियों ने दिया, उससे कई गुना ज्यादा फायदा इस सरकार ने उन्हें पहुंचा दिया है. इस बजट में गरीब, मजदूर, किसान और युवाओं के साथ नहीं बल्कि उन अमीरों के साथ है जिन्होंने इनकी पार्टी को मोटे-मोटे चंदे दिए हैं. यह सरकार बहुत अच्छे तरीके से सपने दिखाती है, पहली बार आए थे तो काला धन वापस लाने के सपने दिखाए थे और अब कह रहे हैं कि किसानों की आमदनी दोगुना कर देंगे. सरकार 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी की बात करती है लेकिन इनकी नियत साफ नहीं है.