गाज़ा: फ्रांस 24 की रिपोर्ट के मुताबिक, इसराइली सेना ने उत्तरी गाजा के जबालिया पर अपने हमले जारी रखे हैं, जिसमें बुधवार (स्थानीय समयानुसार) को 15 लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए. बता दें, इसराइल लगातार जबालिया को निशान बना रहा है.
गाज़ा की सिविल डिफेंस एजेंसी ने कहा है कि एक घर को निशाना बनाकर किए गए इसराइली हवाई हमले में 15 लोगों की मौत हो गई है. फ्रांस 24 के मुकाबिक, इसराइली सेना ने कहा है कि वह हमास के लड़ाकों को फिर से इकट्ठा होने से रोकने के लिए ये हमले कर रही है.
एक तरफ जहां इसराइल लगातार गाजा पर हमले कर रहा है. वहीं दूसरी ओर ठंड से फिलिस्तीनियों के हालात गंभीर बने हुए हैं. तेज ठंड से बच्चों की जान जा रही है वहीं यूएई (UAE) ने आगे बढ़कर कई लोगों को एयरलिफ्ट किया है. इसराइल ने सैकड़ों मेडिकल प्रोफेशनल को डिटेन कर लिया है. आईडीएफ (IDF) ने उन पर हमास के साथ मिले होने आरोप लगाया है.
This is what the Gazans life was like today. pic.twitter.com/760VYgc5bV
— Mustafa D. Batnain 𝕏 (@MustafaBatneen) December 31, 2024
इससे एक दिन पहले, दक्षिणी लेबनान में इसराइली सैनिकों ने हथियार भंडारण सुविधा से हथियार एक वाहन में ले जा रहे हिजबुल्लाह दस्ते पर हमला किया था. सेना ने इसकी फुटेज जारी की थी. जिसमें मंगलवार की हड़ताल से ठीक पहले आतंकवादियों को एक इमारत के बाहर खड़ी एक सफेद वैन में हथियार ले जाते हुए दिखाया गया था.
It’s so painful 🇵🇸💔 pic.twitter.com/YNTlQB3AuF
— Gaza Under Attack_🇵🇸 (@Palestine001_) January 1, 2025
आईडीएफ (IDF) ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह आतंकवादियों की पहचान की है जो हथियारों को जखीरे को लेकर जा रहे थेय खतरे को खत्म करने के लिए, इसराइल वायु सेना (IAF) ने हथियार भंडारण सुविधा और वाहन दोनों पर हमला किया. आईडीएफ (IDF) इसराइल और लेबनान के बीच युद्ध विराम समझौते के अनुरूप काम कर रहा है. बता दें, आईडीएफ (IDF) दक्षिणी लेबनान में तैनात है.