15.1 C
New Delhi
Friday, January 17, 2025

गाज़ा में इसराइली हमलों में 59 फिलिस्तीनियों की मौत

Must read

गाज़ा: इसराइल लगातार गाज़ा में लोगों का नरसंहार कर रहा है. पिछले तीन दिनों से आईडीएफ (IDF) ने हमले तेज कर दिए हैं. सेना रिफ्यूजी कैंप, अस्पतालों और स्कूलों पर हमला कर रही है. आज भी इसराइल ने गाज़ा में मौजूद कई रिफ्यूजी कैंपों पर भीषण गोलीबारी की है. जिसमें कम से कम 59 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है.

इस इसराइली हमले में एक पूरा परिवार मारा गया है. 7 बच्चों समेत एक ही परिवार के 11 सदस्यों की मौत हो गई है. जबकि 273 लोग घायल हुए हैं. इनमें ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कई पीड़ित अभी भी नष्ट हो चुकी इमारतों के मलबे में फंसे हुए हैं या सड़कों पर बिखरे हुए हैं, क्योंकि लगातार इसराइली हमलों के कारण चिकित्सक और बचाव दल उन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. इतना ही नहीं, सड़कों पर पड़ी लाशों को कुत्ते नोच-नोच कर खा रहे हैं. लाशों को उठाने वाला कोई नहीं है. क्योंकि इसराइली सेना लोगों को देखते ही गोली मार रही है.

गाज़ा के लोगों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक तरफ बेरहम इसराइल पूरे गाजा पर हमले कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ खुदा भी गाजा के लोगों से नाराज है. गाजा में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस बीच बारिश ने कहर बरपा रखा है. जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. लोग प्राकृतिक आपदाओं के कारण मर रहे हैं. वहीं लोग भुखमरी का भी शिकार हो रहे हैं, हालात ऐसे हो गए हैं कि लोगों को दो वक्त का खाना भी नसीब नहीं हो पा रहा है.

गौरतलब है कि गाज़ा में इसराइल 456 दिनों से नरसंहार कर रहा है. इसराइल के इस हमले में कम से कम 45,717 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 1 लाख 886 लोग घायल हो गए हैं. इसराइल के हमले में हमास के सभी टॉप कमांडर मारे गए हैं. फिर भी इसराइल का हमला जारी है. इतना ही नहीं, इसराइल का क्रूर चेहरा भी सामने आया है. इसराइली सेना ने कई अस्पतालों पर भारी गोलीबारी की है. कमाल अदवान अस्पताल को खाली कराकर आग लगा दी गई है.

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article