15.1 C
New Delhi
Friday, January 17, 2025

फिरोजाबाद में मुस्लिम घर का ताला तोड़कर रखी मूर्तियां, जानें पूरा मामला

Must read

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के शहर फिरोजाबाद में मुस्लिम आबादी में मकान का ताला तोड़कर मूर्तियों को स्थापित किया गया है. यह मामला पुराना रसूलपुर का है. जहां हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक मकान का ताला तोड़ दिया और दावा किया कि यहां शिव मंदिर है.

यह जगह एक मुस्लिम का घर है, जिसे शिव मंदिंर बताया जा रहा है. इसे 35 साल पहले एक मुस्लिम परिवार को बेचा गया था. लेकिन, अब हिंदू संगठनों ने वहां देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित करने का फैसला किया है. रसूलपुर इलाके की गली नंबर 8 में मुहम्मद यासीन के घर पर शिव मंदिर होने का दावा किया जा रहा है, जिसका आकार 100 वर्ग फीट बताया जाता है.

ज़ी सलाम की खबर के अनुसार, बजरंग दल और सनातनी कट्टरपंथी हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने इस जगह का ताला तोड़ा. बताया गया कि मंदिर के अंदर, हनुमान की दोनों पैरों क मूर्ति दीवार से टिकी हुई थीं और कुछ टाइलों को देवताओं की छवियों से सजाया गया था. यहां सफाई के बाद कर्मचारियों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. बाद में शाम को इसे नए ताले से बंद कर दिया गया.

इंकलाब अखबार के मुताबिक, इस दौरान स्थानीय लोगों की ओर से किसी ने इसका विरोध नहीं किया. वहां एक प्लेट लगी हुई थी, जिस पर लिखा था कि शिव मंदिर की तामीर 2020 में राम दयाल, लाला राम पंचम सिंह और कुछ दूसरे लोगों के जरिए किया गया था.

सिटी मजिस्ट्रेट और रसूलपुर इंस्पेक्टर अनुज कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. बजरंग दल के मोहन बजरंगी ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार को इंस्पेक्टर रसूलपुर और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को मंदिर का ताला खुलवाने के लिए ज्ञापन दिया था, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद हिंदू संगठनों ने खुद ही ताला तोड़कर घर में मूर्तियां स्थापित करने का फैसला किया.

मुहम्मद यासीन ने बताया कि उनके पिता मुहम्मद यामीन ने 35 साल पहले यह घर और दुकान खरीदी थी. मकान बेचने वाला परिवार रामगढ़ के सीलाई में शिफ्ट हो गए हैं.

किसी अनहोनी की आशंका को लेकर सोमवार को एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद और टी मजिस्ट्रेट राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में रसूलपुर थाने में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों की मिलकर बैठक हुई. एसपी सिटी ने कहा कि देवी-देवताओं के मंदिरों पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. फिरोजाबाद में शुरू से ही हिंदू-मुस्लिम भाईचारा बना हुआ है. आगे भी ऐसा ही रहेगा, सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान मत दें.

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article