मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर में बीजेपी के पूर्व विधायक ने मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ बयान दिया है. उनका कहना है कि अपनी दुकानों में पत्थर और डंडे रखो और साथ ही मुसलमानों को काम पर बिलकुल न रखों. दरअसल विक्रम सैनी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ मनाने के दौरान सयुंक्त हिन्दू मोर्चा के प्रोग्राम में शामिल हुए थे.
बीजेपी के पूर्व विधायक का कहना है कि इन मुल्लाओं को दुकानों पर मत रखो. अगर हिंदू लड़के को 10 हजार की जगह 15 हजार देना पड़े तो उसे रखो. वह आगे कहते हैं कि अपनी दुकान पर चार-चार फावले के बिंटे (फावड़ा के पीछे लगने वाला डंडा) रखो और दो पेटियों में पत्थर रखो.
विक्रम सैनी आगे कहते हैं कि कोई पत्थर से मारे तो उसे पत्थर से मारो और एक के बदले में 10 डंडे बजाओ (मारो). उन्होंने अब्दुल के नाम से मुसलमानों को अप्रत्यक्ष तौर पर निशाना साधते हुए कहा कि आप अब्दुल को खाना लेने के लिए भेजते हैं तो वह आपकी बहन बेटियों को ताकता है.
विक्रम सैनी ने कहा कि मुसलमानों का पाकिस्तान और हिंदुओं का हिंदुस्तान है. ऐसे में अगर कोई वक्फ का नाम लेकर आए तो तुम डंडा लेकर खड़े हो जाओ. विक्रम कहते हैं भाषण देने वाला मैं पतला सा जरूर हूं. लेकिन थप्पड़ मारने की हिम्मत रखता हूं.
पूर्व विधायक ने कहा कि अगर मुस्लिम जिहाद के लिए 11 बच्चे पैदा कर रहे हैं तो हिंदुओं को चार बच्चे पैदा करने चाहिए. एक बच्चा देश के नाम, दूसरा दादा दादी के नाम और तीसरा माता पिता के नाम और चौथा समाज के नाम.