10.1 C
New Delhi
Friday, January 17, 2025

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल करते पाए गए 5 लोग, सभी के खिलाफ मामला दर्ज

Must read

मुंबई: मुंबई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान नकल करते हुए परीक्षार्थी पाए गए। सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मुंबई पुलिस के अनुसार, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पास करने के लिए बीते पांच दिनों में ऐसे मामले सामने आए जिसमें छात्र चीटिंग करते पाए गए। इस खुलासे के बाद मुंबई के अलग-अलग पांच पुलिस थानों में परीक्षार्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

मंबई पुलिस के अनुसार, दो मामले तिलक नगर थाने में दर्ज किए गए हैं। नवी मुंबई के सानपाडा का रहने वाला गणेश विघ्ने नाम का विद्यार्थी ब्लूटूथ लगाकर परीक्षा के समय कॉपी करते पकड़ा गया। वहीं, रामेश्वर वाघ नाम का परीक्षार्थी स्किन कलर की ब्लूटूथ लगाकर पेपर में कॉपी करता पाया गया। यह परीक्षा केजे सोमैया कॉलेज में हो रही थी।

जनता से रिश्ता की खबर के अनुसार, रामेश्वर वाघ की मदद करने वाले दो आरोपी समाधान मोरे और अर्जुन जोरवाल की पुलिस तलाश कर रही है। तीसरा मामला वीपी रोड पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है, जहां कुमारी विद्या अंभोरे नाम की छात्रा ब्लूटूथ का इस्तेमाल का परीक्षा में कॉपी कर रही थी। इस मामले में पुलिस को उसके दो साथी पूजा सदाफल और पंकज चव्हाण की तलाश है। ये दोनों आरोपी परीक्षार्थी विद्या की मदद बाहर बैठकर कर रहे थे।

चौथा मामला कांदिवली पुलिस स्टेशन ने दर्ज किया गया, जहां निखिल नागर जोगे नाम का विद्यार्थी फर्जी हॉल टिकट बनाकर परीक्षा में बैठा था। पांचवां मामला कस्तूरबा मार्ग पुलिस स्टेशन किया गया है, जहां पर रउफ पठान नाम का विद्यार्थी स्किन कलर का ब्लू टूथ लगाकर कॉपी कर रहा था। बता दें कि रविवार को एक मामला सामने आया था और आज पांच मामले सामने आए हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article