IND vs ENG lords Test: लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test) में भारत ने इतिहास रचते हुए 151 रन से जीत हासिल कर ली है. सीरीज में अब भारत 1-0 से आगे हो गया है. लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर यह केवल तीसरी बार है जब भारतीय टीम (India beat England in lords test) को जीत मिली है. आखिरी बार भारत को 2014 में धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में लॉर्ड्स के मैदान पर 95 रन से जीत मिली थी. इसके पहले 1986 में लॉर्ड्स में भारत पहली बार जीता था. 1986 में कपिल देव की कप्तानी में भारत को लॉर्ड्स में जीत मिली थी. अब विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में भारत ने लॉर्ड्स में जीत हासिल कर इतिहास दोहरा दिया है. भारत की इस जीत में केएल राहुल (KL Rahul), रहाणे, पुजारा, और भारतीय तेज गेंदबाज रहे. बता दें कि भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य दिया था. लेकिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 120 रन पर आउट हो गई.
इससे पहले बुमराह ने रोबिन्सन को आउट करके भारत को 8वीं सफलता दिलाई थी. अब भारत जीत से केवल 1 विकेट दूर है. रोबिन्सन 9 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले सिराज ने कमाल की गेेंदबाजी करके इंग्लैंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. सिराज ने 39वें ओवर में लगातार दो विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी है. मोहम्मद सिराज ने पहले मोइन अली और फिर अगली ही गेंद पर सैम करेन को लगातार आउट कर भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया. लेकिन अभी दिन के खेल में 9 ओवर का गेम शेष है. इससे पहले चाय के तुरंत बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कमाल किया थी और तीसरी ही गेंद पर कप्तान रूट को स्लिप में कोहली के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया था. कप्तान रूट 33 रन बनाकर आउट हुए.
बता दें कि चाय से ठीक पहले ईशांत शर्मा ने बेयरस्टो को आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई थी. बेयरस्टो 24 गेंद का सामना करने के बाद केवल 2 रन ही बना सके. इस समय कप्तान रूट 33 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की है. शमी, बुमराह, ईशांत और अब सिराज ने ने घातक गेंदबाजी कर इंग्लैंड बल्लेबाजों को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया है. क्रीज पर इस समय रॉबिन्शन और बटलर मौजूद हैं.
लॉर्ड्स में भारतीय गेंदबाजों का कहर:
इंग्लैंड को पहला झटका बुमराह ने दिया तो वहीं शमी ने सिब्ली को आउट करके इंग्लैंड को लगातार दूसरा झटका दिया था. पहले ही ओवर के चौथी गेंद पर बुमराह ने रॉरी बर्न्स को 0 पर आउट करके मैच के रोमांच को बढ़ा दिया था तो वहीं दूसरी ओवर में शमी ने डॉम सिब्ली को चलता कर इंग्लिश टीम को मुश्किल हालात में पहुंचा दिया है. इंग्लैंड के दोनों ओपनर अपना खाता भी नहीं खोल पाए हैं. ऐसा पहली बार हुआ है जब इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स बल्लेबाज भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में शून्य पर आउट हुए हैं. इस समय क्रीज पर जो रूट और जॉनी बेयरस्टो मौजूद हैं. दोनों के ऊपर बड़ी साझेदारी करने का दवाब है. भारतीय खिलाड़ी पूरे जोश में नजर आ रहे हैं.
इससे पहले दूसरे सत्र के शुरूआत में भारत ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 298 रन पर घोषित कर दी है. भारत अब इंग्लैंड से 271 रन आगे है. इंग्लैंड को 272 रनों का लक्ष्य 60 ओवर में मिला है. बुमराह और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने शानदार बल्लेबाजी की है और 9वें विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की. दोनों ने मिलकर लंच तक टीम के स्कोर को 286 रन पर पहुंचा दिया था. शमी ने छक्का जमाकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. शमी ने अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक जमाया, शमी 54 रन और बुमराह 34 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों के बीच 9वें विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी हुई है. बता दें कि 13 साल के बाद भारत की ओर से सेना देशों में 9वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई है. इससे पहले 2008 में पर्थ टेस्ट मैच के दौरान 9वें विकेट के लिए भारत की ओर से अर्धशतकीय साझेदारी हुई थी. उस समय आरपी सिंह और लक्ष्मण क्रीज पर थे.
इससे पहले आखिरी दिन के पहले सत्र में भारत को तगड़ा झटका पंत के रूप में लगा था. पंत को रॉबिनसन ने विकेटकीपर के हाथों कैच कराकर भारत को 7वां झटका दिया है. ऋषभ पंत 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. पंत के आउट होने के बाद मोहम्मद शमी क्रीज पर इशांत का साथ देने पहुंचे हैं. ईशांत (Ishant Sharma) भी कोई खास कमाल नहीं कर पाए और रॉबिनसन ने उन्हें एल्बी डब्लू आउट कर भारत को 8वां झटका दिया, ईशांत 24 गेंद पर 16 रन की पारी खेलकर आउट हुए. भारत का 8वां विकेट 209 रनों के स्कोर पर गिरा है.
अब यहां से एक-एक रन भारत के लिए बेहद ही अहम होने वाले हैं. बता दें कि लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर टेस्ट में केवल 3 बार ही 200 से अधिक रन के लक्ष्य को हासिल किया जा सका है. भारतीय टीम दूसरी पारी में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 181 रन बना लिए थे. चौथे दिन पंत 14 और ईशांत शर्मा 4 रन बनाकर नाबाद थे. इंग्लैंड कप्तान जो रूट चाहेंगे कि इंग्लिश गेंदबाज जेम्स एंडरसन, रॉबिनसन और मार्क वुड जल्द से जल्द भारत की दूसरी पारी आउट कर दें. इस समय तक भारत के पास 154 रन की बढ़त है. टेस्ट मैच में आखिरी दिन का खेल शेष है.
भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज रूद्र प्रताप सिंह ने भी ट्वीट कर आखिरी दिन के खेल को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की है. प्रताप सिंह ने ट्वीट कर फैन्स को खुशखबरी भी दी है कि लॉर्ड्स में मौसम बिल्कुल साफ है, बारिश की संभावना कम है.
पुजारा और रहाणे ने संभाली भारत की दूसरी पारी:
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई थी. भारतीय टीम के 3 विकेट केवल 55 रन पर ही गिर गए थे. लेकिन इसके बाद पुजारा (Cheteshwar Pujara) और रहाणे (Ajinkya Rahane) ने जमकर बल्लेबाजी की और भारत की पारी को 155 तक ले जाने में सफल रहे. रहाणए और पुजारा के बीच चौथे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी हुई जिसने भारतीय टीम को मुसीबत से बचाया. पुजारा 45 रन बनाकर आउट हए तो वहीं रहाणे 61 रन बनाकर मोईन अली की गेंद पर आउट हुए. रहाणे को आउट करने के बाद अली ने जडेजा को भी आउट कर इंग्लैंड को फिर से मैच में वापस ला दिया है. अब सारी उम्मीद ऋषभ पंत पर है.
विराट कोहली फिर नाकाम
भारत के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर नाकाम रहे और दूसरी पारी में 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कोहली ने 31 गेंद का सामना किया और अपनी पारी में 4 शानदार चौके भी लगाए थे. लेकिन एक गलत गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया. कोहली ने बाहर जाती गेंद पर बल्ला अड़ा दिया जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. कोहली ने पहली पारी में 42 रन बनाए थे. विराट पिछले 21 महीने और 49 टेस्ट पारियों से शतक नहीं लगा पाए हैं जो यकीनन हैरानी भरी बात है. विराट कोहली ने अंतिम शतक नवंबर 2019 में लगाया था।