एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा आयोजित एमटीएस एवं हवलदार भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन (CBE- पेपर 1 एवं पेपर 2) में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन अभ्यर्थियों के लिए SSC की ओर से परिणाम की घोषणा कभी भी की जा सकती है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से मेरिट लिस्ट के रूप में ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर घोषित किया जायेगा। नतीजे जारी होते ही अभ्यर्थी इस लिस्ट में अपने रोल नंबर की जांच कर सकेंगे। जिनका रोल नंबर इस लिस्ट में होगा वे अगले चरण फिजिकल टेस्ट एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में भाग लेने के लिए पात्र होंगे।
आयोग सचिव ने बताया कि उक्त परीक्षा के 2 जनवरी 2025 को घोषित मुख्य परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम 11 जनवरी 2025 से 17 जनवरी 2025 तक भरवाए जा रहे है। ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र भरते समय कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त अभ्यावेदन के संबंध में कुछ निर्देश दिए गए है।
आवेदन करते समय इन बातों का रखें ध्यान
अभ्यर्थी को ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र के पद कोड व क्रम संख्या कॉलम में 0 अथवा 1 अंकित करें करना है। ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र का बिन्दु संख्या 16 – जिन अभ्यर्थियों ने उक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय विशेष श्रेणी के वर्ग आरजी, एनजीई, डीसी, एमई का विकल्य भरा है, ऐसे अभ्यर्थियों से ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र के बिन्दु संख्या 16 में सेवा का विवरण भरना है। चूंकि उक्त विशेष श्रेणी के लिए केवल राजस्थान सरकार के कर्मचारी ही पात्र होते हैं इसलिए राजस्थान सरकार द्वारा जारी एम्प्लॉयी आई.डी. ही स्वीकार्य है।