28.8 C
New Delhi
Sunday, August 31, 2025

PM Surya Ghar Yojana: मोदी सरकार की सुपरहिट स्कीम, पहले साल में 8.6 लाख घरों में लगे सोलर पैनल

Must read

नई दिल्ली : PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) को शुरू हुए एक साल हो चुका है, और इस दौरान योजना ने 8.6% लक्ष्य पूरा कर लिया है. इस योजना का मकसद तीन साल में 1 करोड़ घरों पर सोलर पैनल लगाना है, और पहले ही साल में 8,61,240 घरों में रूफटॉप सोलर सिस्टम (Rooftop Solar System) इंस्टॉल हो चुके हैं.

अब तक कुल 4,966 करोड़ रुपये की सब्सिडी  जारी

इस स्कीम के तहत कुल  43,99,431 आवेदन मिले थे. जबकि कुल रजिस्ट्रेशन बढ़कर 1.7 करोड़ रुपये हो गया.सूत्रों के मुताबिक, 29 जनवरी तक अब तक  8,61,240  (कुल आवेदनों का 19%) परिवारों ने रूफटॉप सोलर सिस्टम इंस्टॉलेशन करवाया है. जिसमें 78,000 करोड़ के निर्धारित बजट में से अब तक  कुल 4,966 करोड़ रुपये की सब्सिडी  जारी की गई है.

मार्च 2027 तक 1 करोड़ घरों तक  पहुंचने की योजना

सरकार का अनुमान है कि मार्च 2025 तक 10 लाख घरों में सोलर पैनल लग जाएंगे. अक्टूबर 2025 तक  20 लाख इंस्टॉलेशन , मार्च 2026 तक  40 लाख इंस्टॉलेशन और मार्च 2027 तक 1 करोड़ घरों तक योजना पहुंचेगी  .

अगले दो साल में सोलर इंस्टॉलेशन में आएगी तेजी

एक्सपर्ट का मानना है कि FY26 और FY27 में सोलर इंस्टॉलेशन तेजी से बढ़ेगा. पहले साल में लोकसभा चुनाव (General Elections) और राज्य चुनाव (State Elections) की वजह से रफ्तार थोड़ी धीमी रही. वहीं, अगले दो साल में सरकारी प्रक्रियाएं और आसान होंगी, जिससे इंस्टॉलेशन में तेजी आएगी.

PM सूर्य घर योजना क्यों है खास?

पीएम सूर्य घर योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जो हर घर को सौर ऊर्जा से जोड़ने का लक्ष्य रखती है. इस योजना के तहत, सरकार घरों में सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दे रही है. इससे न केवल बिजली (Free Electricity) बिल में कमी आएगी, बल्कि पर्यावरण (Green Energy)को भी फायदा होगा. इस योजना के जरिए सरकार 78,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी (Government Subsidy)दे रही है. यह योजना न सिर्फ लोगों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएगी बल्कि स्वच्छ ऊर्जा  (Clean Energy) के उपयोग को भी बढ़ावा देगी.

भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम

पहले साल में भले ही 8.6% लक्ष्य हासिल हुआ हो, लेकिन अगले दो साल में PM सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Yojana) और तेजी से आगे बढ़ने की उम्मीद है. सरकार की इस योजना से न केवल घर-घर मुफ्त बिजली मिलेगी, बल्कि भारत को स्वच्छ ऊर्जा (Clean Energy) की दिशा में आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी.

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article