30.1 C
New Delhi
Wednesday, April 2, 2025

IND vs PAK: ‘वह पागल है… ‘, वकार यूनुस ने विराट कोहली को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, मचाया बवाल

Must read

Waqar Younis on Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान (Champions Trophy 2025, IND vs PAK)  को 6 विकेट से हराकर तहलका मचा दिया. एक फिर भारतीय टीम ने साबित कर दिया है कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में भारत, पाकिस्तान से कहीं आगे है. पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार 100 रनों की नाबाद पारी खेली. कोहली ने मैच में 111 गेंद का सामना किया और साथ ही अपनी इस यागदार पारी में 7 चौके लगाए. कोहली की पारी ने फैन्स का दिल जीत लिया. विराट कोहली की पारी को लेकर वकार यूनुस (Waqar Younis) ने रिएक्ट किया है. कोहली  जिस तरह से मैदान पर रहते हैं उसे देखकर मैं हैरान हूं. वकार ने कोहली के दृढ़ निश्चय की आदत को लेकर बड़ा बयान दिया और विराट को एक तरह से ‘पागल’ करार दे दिया है. वकार ने कहा कि, ‘देखिए मैदान पर वो क्या करता है. उसने फील्डिंग, बल्लेबाजी में चौके लगाए और सबसे हैरत भरी बात ये रही कि उसने एक-एक रन भी लिए. वह पागल है.’

 

दरअसल, वकार ने कोहली के दृढ़ता को देखकर हैरान रह गए हैं, उन्होंने इसलिए उन्हें क्रेजी (पागल) करार दिया है. बता दें कि कोहली का वनडे में यह 51वां शतक है. वनडे में कोहली सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं, किंग कोहली ने वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ यह चौथा शतक लगाया है. (Waqar Younis on Virat Kohli, IND vs PAK)

इसके अलावा किंग कोहली पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. कोहली को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

भारत की जगह सेमीफाइनल में लगभग पक्की

वनडे क्रिकेट में 51वां शतक जड़कर पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मैच में भारत को जीत दिलाने वाले विराट कोहली ने कहा कि सेमीफाइनल के लिए जगह तय करने वाले अहम मैच में इस तरह से बल्लेबाजी करना शानदार रहा. कोहली ने 111 गेंद में नाबाद 100 रन की पारी खेली जिससे भारत ने जीत के लिए मिले 242 रन के लक्ष्य को 42.3 ओवर में चार विकेट गंवा कर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ भी भारतीय टीम की सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की हो गयी जबकि पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है.

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article