10.1 C
New Delhi
Friday, January 17, 2025

मोहम्मद शमी के अंतरराष्ट्रीय कमबैक पर बड़ा अपडेट, जानें डिटेल

Must read

नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) के शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है. इससे पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए राहत की खबर सामने आई है. भारत के दाएं हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, जो नवंबर 2023 में विश्व कप फाइनल के बाद से बाहर चल रहे हैं इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से वापसी कर सकते हैं.

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और संभावित रूप से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में वापसी करने की उम्मीद है. भारत इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच 6 फरवरी को नागपुर में खेलेगा. इसी दिन शमी भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं.

क्रिकबज ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के हवाले से कहा, ‘एनसीए की मेडिकल टीम शमी की बारीकी से निगरानी कर रही है, जिनकी दाहिनी एड़ी की सर्जरी हुई है. एड़ी ठीक हो गई है, लेकिन उनके घुटने में मामूली सूजन है, जिसके कारण उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद के चरणों के लिए विचार नहीं किया गया’.

बता दें कि, हाल ही में, शमी ने बंगाल के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के कुछ खेलों में भाग लिया है और गुरुवार को बड़ौदा में हरियाणा के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल में फिर से खेलने के लिए तैयार हैं.

मोहम्मद शमी भारतीय टीम में वापसी करेंगे या नहीं ये तो साफ नहीं है, लेकिन इस बीच उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया. शमी ने रन जरूर ज्यादा बनाए लेकिन न सिर्फ अपनी फिटनेस साबित की बल्कि अपना दमखम भी दिखाया. इसके अलावा उनके को-स्टार मुकेश कुमार ने भी कमाल की परफॉर्मेंस दी.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बीसीसीआई की बैठक जल्द ही होगी जिसमें यह तय किया जाएगा कि आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट में कौन सी भारतीय टीम भाग लेगी. सबसे ज्यादा सवाल मोहम्मद शमी को लेकर हैं. शमी ने आज विजय हजारे ट्रॉफी में हरियाणा के खिलाफ बंगाल के लिए शानदार प्रदर्शन किया. शमी ने अपने खेल के सभी 10 ओवर फेंके और 61 रन देकर तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

बंगाल की ओर से खेलते हुए मुकेश कुमार ने भी 9 ओवर गेंदबाजी की और 46 रन देकर 2 विकेट लिए. इस तरह इन दोनों ने हरियाणा की आधी पारी समेट दी. मुकेश कुमार हाल ही में इंडिया ए टीम का हिस्सा बनकर ऑस्ट्रेलिया गए थे लेकिन उन्हें सीनियर टीम में जगह नहीं मिली. अब उन्होंने साबित कर दिया है कि उन्हें नहीं खिलाने का फैसला गलत था, वह शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं.

बीसीसीआई के अनुसार, शमी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) की मेडिकल टीम की कड़ी निगरानी में हैं, जहां भी वे जाते हैं, कम से कम एक एनसीए फिजियो या ट्रेनर उनके साथ रहता है. राजकोट में शमी ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में खेला था और हाल ही में हैदराबाद में शमी और हार्दिक पांड्या दोनों की देखरेख करते हुए एनसीए के फिजियो को देखा गया था’.

बता दें कि, शमी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर नेट पर गेंदबाजी करते हुए अपनी एक वीडियो शेयर की थी. जिसमें वह पूरी ताकत से गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे थे. शुरुआती संकेत बताते हैं कि उनकी गेंदबाजी पर कोई असर नहीं पड़ा है और वे काफी हद तक अब परेशानी मुक्त हैं. हालांकि उनके वापस बुलाए जाने के लिए एनसीए की मंजूरी मिलनी अनिवार्य है.

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे, टी20 सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए एक अनंतिम टीम चुनने को लेकर बीसीसीआई चयन समिति की बैठक 12 जनवरी के आसपास होने की उम्मीद है. भारत अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से 12 फरवरी तक 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 3 वनडे मैच खेलेगा.

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article