35.5 C
New Delhi
Wednesday, April 2, 2025

बाबर आजम और शाहीन अफरीदी नहीं, मोहम्मद आमिर ने इन 2 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बताया भारत के लिए खतरा

Must read

Mohammad Amir Picks Mohammad Rizwan and Naseem Shah As Champions Trophy ‘Threats’ For India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज तो 19 फरवरी से हो रहा है. मगर सभी की निगाहें 23 फरवरी को होने वाले मैच पर टिकी हुई हैं. इस दिन दुनिया की दो चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होगी. ये तो हर किसी को पता है कि आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पाकिस्तान के ऊपर हमेशा से दबदबा रहा है. मगर चैंपियंस ट्रॉफी का इतिहास कुछ और ही है. यहां दोनों टीमों की अबतक पांच मुकाबलों में भिड़ंत हुई है. जहां पाकिस्तानी टीम को तीन मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि भारतीय टीम केवल दो मैचों को अपने नाम कर पाई है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों की पिछली भिड़ंत 2017 के फाइनल में हुई थी. यहां पाकिस्तानी टीम बाजी मारने में कामयाब हुई थी.

पाक क्रिकेट प्रेमियों को इस बार भी अपनी टीम से कुछ वैसे ही बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है. उस दौरान फाइनल मुकाबले में फखर जमान और मोहम्मद आमिर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई थी. इस बार लोगों को बाबर आजम और शाहीन अफरीदी से कुछ वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है. मगर मोहम्मद आमिर का कुछ अलग ही विचार ही है.

32 वर्षीय पूर्व तेज गेंदबाज की माने तो भारत के खिलाफ पाकिस्तान की तरफ से जो दो खिलाड़ी बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं. वे बाबर और शाहीन नहीं बल्कि कप्तान मोहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाज नसीम शाह हो सकते हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ हुई बातचीत के दौरान आमिर ने कहा, ‘पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान भारत के लिए हमेशा से खतरा रहे हैं. इन मुकाबलों में उनका रिकॉर्ड शानदार है. मेरे ख्याल से दूसरे अहम खिलाड़ी नसीम शाह हैं. हाल के दिनों में वह पाकिस्तान की तरफ से लगातार कंसिस्टेंट गेंदबाज रहे हैं. शाह का अपनी लाइन और लेंथ पर काफी अच्छा नियंत्रण है.’

आमिर ने कहा, ‘कुछ साल पहले जरुर मैं शाहीन अफरीदी को शामिल करता. अपने चरम पर वह सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक थे. लगातार वह 145 किलोमीटर की ज्यादा गति से गेंदबाजी करते थे और बेहद खूबसूरती के साथ गेंद को स्विंग कराते थे, लेकिन घुटने में आई चोट के बाद उन्होंने अपनी गति खो दी है. अब वे करीब 134 से 135 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंदबाजी करते हैं. गेंद को प्रभावी ढंग से स्विंग नहीं कर पा रहे हैं. चोट के बाद उनकी गेंदबाजी एक्शन में भी बदलाव आया है. जिससे नई गेंद के साथ शुरूआती ओवरों में उनके विकेट लेने की क्षमता भी प्रभावित हुई है.’

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article