नयी दिल्ली: अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू 2025 की हज यात्रा को लेकर द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए शनिवार को सऊदी अरब की पांच-दिवसीय यात्रा पर रियाद पहुंच गए हैं। इस यात्रा के तहत भारत 2025 के हज के लिए 10,000 अतिरिक्त कोटा मांग रहा है।
किरेन रिजिजू सोमवार को सऊदी अरब के मंत्री तौफीक बिन फवजान अल रबिया से मुलाकात करेंगे, जहां दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।
Honoured to meet H.E. Saleh bin Nasser Al-Jasser, Minister of Transport & Logistic Services, in Riyadh. A meaningful discussion focused on exploring possibilities for collaboration & strengthening ties in the transport & logistics domain.@MOMAIndia @MEAIndia @IndianEmbRiyadh… pic.twitter.com/PLduYFcyC1
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) January 12, 2025
पीटीआई भाषा की खबर के अनुसार, रिजिजू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं हज-2025 को लेकर द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर करने और हमारे दो महान देशों के लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए सऊदी अरब का दौरा करने को उत्सुक हूं।’’
रिजिजू सऊदी के परिवहन और रसद सेवा मंत्री सालेह अल जस्सर से भी मिलेंगे और उनके साथ हज उड़ान संचालन तथा यात्रा से संबंधित बस और ट्रेन सेवाओं पर चर्चा करेंगे।
रिजिजू भारतीय हज यात्रियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले जेद्दा हज टर्मिनल का भी दौरा करेंगे, जहां सरकार ने यात्रा सुविधा के लिए एक कार्यालय स्थान निर्धारित किया है। कुछ भारतीय हज यात्री पारगमन के लिए जेद्दा हवाई अड्डे के टर्मिनल वन का इस्तेमाल करते हैं, जहां हाई-स्पीड रेल सेवा भी है।
Honored to visit Diriyah – Al-Turaif, a UNESCO World Heritage Site and the birthplace of the Saudi State. This iconic site in Riyadh beautifully showcases Saudi Arabia’s rich heritage and cultural legacy. A remarkable testament to history, blending tradition with modernity.… pic.twitter.com/f8ExfFqwdS
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) January 12, 2025
सऊदी अरब ने 2025 के लिए भारत का हज कोटा 1,75,025 यात्रियों का तय किया है और सरकार इस वर्ष की हज यात्रा के लिए अतिरिक्त 10,000 कोटा मांग रही है। रिजिजू मदीना भी जाएंगे, जहां वह क्यूबा और कुबलातैन की मस्जिदों की यात्रा करेंगे।