15.1 C
New Delhi
Friday, January 17, 2025

Maha Kumbh Mela: महाकुंभ में उन मुसलमानों की होगी एंट्री जो…, मुख्यमंत्री योगी ने दी प्रतिक्रिया

Must read

प्रयागराज: इन दिनों उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाला महाकुंभ सुर्खियों में है. सोशल मीडिया पर कई पोस्टों में हाल ही में दावा किया गया कि महाकुंभ में मुस्लिम नहीं आ सकते, क्योंकि उनके यहां आने पर बैन है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ मेले में मुस्लिमों की एंट्री पर प्रतिक्रिया दी है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेले में मुसलमानों की एंट्री पर एक प्रोग्राम में कहा कि “जिनके मन में और भारतीयता के लिए, भारत की सनातन परंपरा के प्रति सम्मान और श्रद्धा का भाव है, वो प्रयागराज महाकुंभ में आएं.”

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि “लेकिन अगर कोई कुत्सित मानसिकता के साथ यहां आना चाहता है या आता है तो मुझे लगता है कि उसकी भावनाओं को भी अच्छा नहीं लगेगा और उसके साथ तरीके से भी व्यवहार हो सकता है. इसलिए ऐसे में, वैसे लोग न भी आएं तो अच्छा है, लेकिन श्रद्धा के साथ आने वाला हर व्यक्ति का प्रयागराज में स्वागत है.”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उस सवाल का भी जवाब दिया जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या महाकुंभ में मुसलमान दुकान लगाएंगे. इस पर उन्होंने कहा कि “जो लोग भी भारत के सनातन के प्रति अच्छे भाव रखता है, वो यहां आ सकते हैं. अगर कोई गलत मानसिकता के साथ यहां आएगा. तो उनके साथ गलत बर्ताव किया जाएगा. जो लोग खुद को भारतीय मानते हैं, सनातन के प्रति श्रद्धा रखते हैं, वो यहां आएं.”

इससे एक दिन पहले अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने कहा कि “कुंभ में वो मुस्लिम ना आएं जो उनका धर्म ‘भ्रष्ट’ कर सकते हैं. अखाड़ा की ओर से ये भी कहा गया कि जो मुस्लिम ‘अच्छे मन से’ आएंगे उनसे कोई बैर नहीं है.”

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले अखाड़ा परिषद ने कहा था कि महाकुंभ में मुसलमानों के दुकान लगाने पर पाबंदी रहेगी. इस पर देश के मुस्लिम और विपक्षी नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी.

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article