11.1 C
New Delhi
Thursday, January 16, 2025

‘पुष्पा 2’ को ‘टॉक्सिक’ ने पछाड़ा, 24 घंटे के अंदर सबसे ज्यादा बार देखा गया टीजर

Must read

नई दिल्ली: केजीएफ स्टार यश अपनी अगली फिल्म ‘टॉक्सिक’ की रिलीज के लिए तैयार हैं. 8 जनवरी को यश के बर्थडे पर मेकर्स ने फिल्म से उनका फर्स्ट लुक जारी किया और उन्हें बर्थडे विश किया. यश का नया लुक लोगों को काफी पसंद आया. ‘टॉक्सिक’ के ग्लिम्प्स ने 24 घंटे के अंदर ही अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2: द रूल’ को पीछे छोड़कर एक नया रिकॉर्ड बनाया. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म रिलीज के बाद भी कई रिकॉर्ड बनाएगी.

ईटीवी भारत की खबर के अनुसार, ‘टॉक्सिक’ की ग्लिम्प्स ने 13 घंटे में पुष्पा 2 के व्यूज को पीछे छोड़ते हुए 50 मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया. फिल्म इंडस्ट्री ट्रैकर मनोबाला विजयनबालन ने टॉक्सिक ग्लिम्प्स को लेकर अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है, यश स्टारर टॉक्सिक ने अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 को पछाड़कर पहले 24 घंटों में सबसे ज्यादा देखी गई इंडियन ग्लिम्प बन गई है.

केवीएन प्रोडक्शंस के यूट्यूब चैनल पर ‘टॉक्सिक’ की ग्लिम्प्स को 24 घंटे में 3 करोड़ 60 लाख व्यूज मिल चुके हैं. इसे 5 लाख 51 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. इसे भारतीय सिनेमा जगत में नया रिकॉर्ड बताया जा रहा है. इससे पहले फिल्म ‘पुष्पा 2’ की ग्लिम्प्स को 24 घंटे में 2 करोड़ 70 लाख व्यूज मिले थे. ‘टॉक्सिक’ की ग्लिम्प्स ने इसे महज 13 घंटे में पार कर लिया.

जूनियर एनटीआर स्टारर ‘देवरा’ की ग्लिम्प्स 2 करोड़ 17 लाख व्यूज के साथ तीसरे स्थान पर है. ‘गुंटूर खारम’ की ग्लिम्प्स चौथे स्थान पर है जबकि तमिल फिल्म ‘कांगुवा’ की ग्लिम्प्स 5वें स्थान पर है. पहले ‘केजीएफ’ बनाम ‘पुष्पा’ की चर्चा थी. लेकिन अब यह ‘टॉक्सिक’ बनाम ‘पुष्पा 2’ हो गया है.

गीतू मोनदास की निर्देशित ‘टॉक्सिक: ए डार्क फेयरीटेल’ में यश अहम भूमिका में है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में नयनतारा भी हैं, जो यश की बहन का किरदार निभा रही हैं. कियारा आडवाणी फिल्म ‘टॉक्सिक’ की हीरोइन हैं. फिल्म में हुमा कुरैशी और तारा सुतारिया समेत कई बड़ी स्टारकास्ट भी हैं. हालांकि इन स्टार कास्ट की अब तक पुष्टि नहीं हुई है. फिल्म को विदेशी भाषाओं में डब किया जाएगा.

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article