15.1 C
New Delhi
Friday, January 17, 2025

फिरोजाबाद में मस्जिदों से उतरवाए गए लाउडस्पीकर, जानें पूरा मामला?

Must read

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पुलिस ने मस्जिदों के खिलाफ एक्शन लिया है और लाउडस्पीकर को हटा दिया है. रामगढ़ इलाके की कई मस्जिदों से लाउडस्पीकर को हटाया गया है. फिरोजाबाद एसपी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि उन्हें तेज अवाज के बारे में कई शिकायतें मिल रही थीं, इसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

बता दें इससे पहले भी शनिवार को पुलिस ने एक्शन लिया था और कई मस्जिदों से लाउडस्पीकर को उतरवाया था. उस दौरान भी उन्होंने लोगों से गुजारिश की थी कि वह नियमों का पालन करें.

ज़ी सलाम की खबर के अनुसार, पुलिस ने कई मस्जिदों के लाउडस्पीकर की आवाज कम की है और कई मस्जिदों से लाउडस्पीकर को हटाया है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसपी प्रसाद का कहना है कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, लेकिन नियमों का पालन करना जरूरी है. पब्लिक प्लेसेज पर दूसरों को परेशानी नहीं होनी चाहिए. हमने इलाके की कानून व्यवस्था को बनाए रखने और ध्वनि प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए यह कदम उठाया है.

उन्होंने आगे कहा कि आज हमने कई मस्जिदों से तेज आवाज में लाउडस्पीकर को बजते हुए देखा. इसलिए हमने उन जगहों से लाउडस्पीकर को हटा दिया, जहां रूल्स का उल्लंघन हो रहा था. इसके अलावा कुछ मस्जिदों में लाउडस्पीकर की आवाज को कम किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने सभी धार्मिक जगहों और संस्थानों को नॉइज पॉल्यूशन कंट्रोल करने के निर्देश दिए हैं.

एसपी का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है और शासन का भी ध्वनि प्रदूषण को लेकर निर्देश है. पब्लिक प्लेस और धार्मिक जगहों पर तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर को उतरवाया जा रहा है. जहां से तेज आवाज आती है वहां उसे कम कराया जा रहा है. उन्होंने कहा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article