बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर युवा शक्ति के छात्र सड़क पर उतर आए हैं। सांसद पप्पू यादव के कहने पर आज बिहार में रेल और सड़क जाम की योजना बनाई गई थी। इसी के तहत बेगूसराय के युवा शक्ति नेता पिंटू कुमार के नेतृत्व में कई छात्र सुबह से ही एनएच 31 पर पहुंचे और पावर हाउस चौक पर जाम लगा दिया।
जनता से रिश्ता की खबर के अनुसार, जाम की वजह से एनएच 31 पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। छात्रों का आरोप है कि नीतीश सरकार तानाशाह बन गई है और आंदोलन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है। छात्रों की मांग है कि बीपीएससी परीक्षा को रद्द कराया जाए।
#WATCH पटना, बिहार: निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “पेपर कब तक लीक होंगे? कब तब बच्चों की आने वाली जिंदगी नरक होगी? ये लड़ाई केवल BPSC को लेकर नहीं है ये बच्चों के भविष्य की लड़ाई है। 13 करोड़ जनता की जिंदगी को राजनेता, कोचिंग माफिया और पदाधिकारी मिलकर खत्म कर चुके हैं। कल हम… pic.twitter.com/86ZsFxtPUz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2025
इस मामले को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है। सदर डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में नगर थाना पुलिस और बड़ी संख्या में पुलिस बल प्रदर्शन स्थल पर मौजूद हैं। युवा नेता पिंटू कुमार ने बताया कि आज राष्ट्रीय नेता पप्पू यादव जी के आह्वान पर पूरे बिहार में बीपीएससी डी एग्जाम को लेकर बड़े पैमाने पर प्रदर्शन और सड़क जाम किए गए। अगर बीपीएससी परीक्षा का आयोजन नहीं होता है, तो हम इस आंदोलन को और उग्र करेंगे। पप्पू यादव बीपीएससी छात्रों के हित में लगातार संघर्ष कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने पटना में रातभर धरना प्रदर्शन किया। फिलहाल भी, पटना के रोड रोड और रेलवे ट्रैक पर धरना प्रदर्शन जारी है।”
Patna, Bihar: MP Pappu Yadav’s supporters blocked trains demanding a re-examination of the 70th BPSC exam, citing concerns over paper leaks pic.twitter.com/BTzRqtlfik
— IANS (@ians_india) January 3, 2025
युवा नेता ने कहा कि बीपीएससी परीक्षा के पुनः आयोजन की मांग को लेकर आज पूरे बिहार में हम लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आप सभी को मालूम है कि एक महीने से बीपीएससी परीक्षा की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है। बिहार के छात्र इस मुद्दे को लेकर सड़क पर हैं। क्या बीपीएससी परीक्षा की मांग करना गलत है? क्या हम छात्रों का हक नहीं बनता कि हमें परीक्षा दी जाए?
प्रशांत किशोर अनशन पर बैठे हैं. पप्पू यादव ने बिहार में चक्का जाम का अल्टीमेटम दिया था. उसी की एक तस्वीर ये है.#BPSC #BPSC70th #BPSCProtest #bpscexam #PrashantKishor #PappuYadav pic.twitter.com/3SRd5pZFsG
— Rajat Pandey (@RajatpandeyJF) January 3, 2025
एक अन्य छात्र ने बताया कि हमारी मांग साफ है– बीपीएससी परीक्षा का आयोजन जल्द से जल्द किया जाए। अगर सरकार हमारी बात नहीं सुनती, तो हम यह आंदोलन और उग्र करेंगे। कुछ संगठन सरकार से मिले हुए हैं और छात्रों को बहलाने का काम कर रही हैं, लेकिन बिहार के छात्र अब किसी के बहकावे में नहीं आने वाले हैं। हम अपनी परीक्षा लेकर रहेंगे।