15.1 C
New Delhi
Friday, January 17, 2025

खेल रत्न पुरस्कार: सम्मान के लायक न रहा कोई क्रिकेटर और न कोई मुस्लिम खिलाड़ी?

Must read

नई दिल्ली: भारत सरकार ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 हासिल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें कुल 43 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया गया है, जिनमें पेरिस ओलंपिक में दो ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की महिला निशानेबाज मनु भाकर और विश्व शतरंज चैंपियनशिप के विजेता भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश समेत चार खिलाड़ियों को ‘खेल रत्न’ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

इसके अलावा 32 दीगर खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘अर्जुन अवार्ड’, तीन एथलीट्स को ‘द्रोणाचार्य’ और द्रोणाचार्य पुरस्कार (लाइफटाइम) देने की घोषणा की गयी है. खास बात यह है कि अर्जुन पुरस्कार के लिये चुने गए 32 खिलाड़ियों में रिकॉर्ड 17 पैरा एथलीट्स हैं.

इस पूरी लिस्ट में इस बार किसी भी क्रिकेट खिलाड़ी का नाम नहीं है. प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू 17 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में सभी विजेताओं को सम्मानित करेंगी, लेकिन इस बार यह अवार्ड लेने के लिए एक भी क्रिकेटर प्रेसिडेंट हाउस में नजर नहीं आएंगे, जो क्रिकेट फैंस के लिए सबसे हैरान करने वाली बात होगी. विशेष रूप से, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के प्रशंसक काफी नाखुश होंगे. वहीं, इस पूरी लिस्ट में एक भी मुस्लिम खिलाड़ी भी नहीं है. ये इस बात की तरफ इशारा है कि देश में रहने वाले इतने बड़े अल्पसंख्यक समूह का खेल में कोई प्रतिनिधित्व नहीं है. क्रिकेट को अगर छोड़ दिया जाए तो दूसरे खेलों में इस वर्ग के खिलाडियों की भागीदारी और उनका प्रतिनिधित्व शून्य है.

टीम इंडिया के आक्रमक तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पिछले कुछ सालों में दमदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी. दाएं हाथ के पेसर ने इस सीरीज के दूसरे मैच में धारदार गेंदबाजी करते हुए 2.53 की इकोनॉमी से 60 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए थे, जो सिराज के टेस्ट करियर की एक पारी में यह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी था. इस उम्दा प्रदर्शन के बाद सिराज के नाम टेस्ट क्रिकेट में तीन बार 5 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वहीं, ‘डीएसपी’ सिराज ने भारत के लिए अब तक कुल 35 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 65 इनिंग्स में 30.77 की औसत और 3.44 इकॉनमी के साथ कुल 96 विकेट चटकाए हैं.

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सबसे हाई प्रोफाइल सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सिराज का प्रदर्श अब तक कुछ खास नहीं रहा है. वो मौजूदा सीरीज में काफी महंगे साबित हुए हैं. जबकि वो ज्यादा विकेट निकालने में भी विफल रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी फैंस को उम्मीद थी कि इस बार मोहम्मद सिराज को खेल पुरुस्कार की लिस्ट में जगह मिल सकती है. हां, नेशनल खेल पुरुस्कार की लिस्ट में अगर किसी क्रिकेटर को जगह मिलती तो सिराज से पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम होता. बुमराह टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में गेंदबाजी यूनिट की अगुआई करते हैं और पिछले कई सालों से नियमित शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

इससे पहले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी देश के 58वें क्रिकेटर बन थे, जिन्हें नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स में ‘अर्जुन पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था. शमी चौथे भारतीय मुस्लिम क्रिकेटर भी हैं जिन्हें ‘अर्जुन पुरस्कार’ मिला है. इससे पहले 1961 में सलीम दुर्रानी, 1964 मंसूर अली खान पटौदी, 2011 तेज गेंदबाज जहीर खान और 2023 एक और तेज गंदबाज मोहम्मद शमी.

1961- सलीम दुर्रानी
1964- मंसूर अली खान पटौदी
2011- तेज गेंदबाज जहीर खान
2023- मोहम्मद शमी

नेशनल स्पोर्ट्स अवार्ड 2024 विजेताओं की लिस्ट-

खेल रत्न ( Khle Ratna Award 2024 )
1. गुकेश डी (शतरंज)
2. हरमनप्रीत सिंह (हॉकी)
3. प्रवीण कुमार (पैरा-एथलेटिक्स)
4. मनु भाकर (निशानेबाजी)

अर्जुन पुरस्कार ( Arjuna Award )

1. ज्योति याराजी (एथलेटिक्स)
2. अनु रानी (एथलेटिक्स)
3. नीतू (मुक्केबाजी)
4. स्वीटी (मुक्केबाजी)
5. वंतिका अग्रवाल (शतरंज)
6. सलीमा टेटे (हॉकी)
7. अभिषेक (हॉकी)
8. संजय (हॉकी)
9. जरमनप्रीत सिंह (हॉकी)
10. सुखजीत सिंह (हॉकी)
11. राकेश कुमार (पैरा-तीरंदाजी)
12. प्रीति पाल (पैरा-एथलेटिक्स)
13. जीवांजी दीप्ति (पैरा-एथलेटिक्स)
14. अजीत सिंह (पैरा-एथलेटिक्स)
15. सचिन सरजेराव खिलारी (पैरा-एथलेटिक्स)
16.धरमबीर (पैरा-एथलेटिक्स)
17. प्रणव सूरमा (पैरा-एथलेटिक्स)
18. एच होकाटो सेमा (पैरा-एथलेटिक्स)
19. सिमरन (पैरा-एथलेटिक्स)
20. नवदीप (पैरा-एथलेटिक्स)
21. नितेश कुमार (पैरा-बैडमिंटन)
22. तुलसिमति मुरुगेसन (पैरा-एथलेटिक्स)
23. नित्या श्रे सुमति सिवन (पैरा-बैडमिंटन)
24. मनीषा रामदास (पैरा-बैडमिंटन)
25. कपिल परमार (पैरा-जूडो)
26. मोना अग्रवाल (पैरा-निशानेबाजी)
27. रूबीना फ्रांसिस (पैरा-निशानेबाजी)
28. स्वप्निल सुरेश कुसाले (निशानेबाजी)
29. सरबजोत सिंह (निशानेबाजी)
30. अभय सिंह (स्क्वाश)
31. साजन प्रकाश (तैराकी)
32. अमन सहरावत (कुश्ती)

अर्जुन पुरस्कार (लाइफटाइम) (Arjuna Award-Lifetime)
1. सुच्चा सिंह (एथलेटिक्स)
2. मुरलीकांत राजाराम पेटकर (पैरा-तैराकी)

द्रोणाचार्य पुरस्कार (Dronacharya Award)
1. सुभाष राणा (पैरा-निशानेबाजी)
2. दीपाली देशपांडे (निशानेबाजी)
3. संदीप सांगवान (हॉकी)
द्रोणाचार्य पुरस्कार (लाइफटाइम) (Dronacharya Award Lifetime)

1. एस मुरलीधरन (बैडमिंटन),
2. अरमांडो एग्नेलो कोलाको (फुटबॉल)

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article