दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार को वैक्सीनेशन के मुद्दे पर घेरा है।

जागरण डॉट कॉम पर छपी खबर के अनुसार, उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआइ के हवाले से कहा है कि भारत सरकार ने करीब 93 देशों में पिछले तीन महीने के दौरान कोरोना की वैक्सीन निर्यात की है।

भारत सरकार ने करीब 6.5 करोड़ डोज दान में दिए हैं। वहीं भारत की बात की जाए तो देश में करीब एक लाख लोगों की मौत कोरोना की दूसरी वेब में हुई है।

अगर ये दवाएं बाहर नहीं गई होती तो हम अपने लोगों की जान बचा सकते थे।

इधर इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली को 2 करोड़ 60 लाख वैक्सीन अभी और चाहिए। तीन महीने में हमें 2 करोड़ 60 लाख वैक्सीन चाहिए।

मोटे तौर पर अगले तीन महीने के लिए लगभग 80 से 85 लाख वैक्सीन प्रतिमाह चाहिए।

अगर हम लोगों को अगले तीन महीने तक 80 से 85 लाख वैक्सीन उपलब्ध करा दी जाए, तो दिल्ली के हर व्यक्ति को तीन महीने के अंदर वैक्सीन करवाया जा सकता है।

हर महीने 80 से 85 लाख वैक्सीन लगाने के लिए हमें प्रतिदिन तीन लाख वैक्सीन लगाने पड़ेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here