HMH Paramedical College लक्सर मे AIUTC ने यूनानी दिवस मनाया, हकीम अजमल खान के 153वे जन्म दिवस पर यह दिन भारत सरकार के आयूष मन्त्रालय के आदेशानुसार मनाया जाता है।

हकीम अजमल खान का जन्म 11 फरवरी 1868 को हुआ था हकीम साहब उच्चकोटि के हकीम जिनसे महात्मा गांधी और उस समय के वायसराय,जनरल अपना ईलाज कराते थे।गरीब लोगों का निशुल्क ईलाज होता था,हकीम अजमल खान न सिर्फ अच्छे हकीम थे बल्कि एक शिक्षा विद्,स्वतन्त्रता सैनानी,वैगयानिक जिन्होने एक अल्कलायड खोजा था जिसे अजमलीन नाम दिया गया। जामिया मिल्लिया विश्व विद्दालय के संस्थापक,करोल बाग आयुर्वेदिक यूनानी मेडिकल कालेज दिल्ली के संस्थापक थे, खिलाफत आन्दोलन के सरबराह, हिन्दु महासभा के अध्यक्ष, भारतीय राष्ट्रियकांग्रेस के अध्यक्ष रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डा जाहिद उमर जी ने की उन्होने फार्मेसी के छात्रों को यूनानी पैथी की कयी टिप्स दी और बताया यदि आप अपनी इम्यूनिटी बनाये रखना चाहते है तो बराबर मात्रा में बिहदाना,उन्नाब,सपिस्तान का जोशान्दा बनाकर पियें।

AIUTC के अध्यक्ष डा मतिउल्लाह मजीद ने कहा कि यूनानी चिकित्सा पदति तथा यूनानी के चाहने वालों कि अनदेखी की जा रही है ,पिरान कलियर मे प्रस्तावित यूनानी मेडिकल कालेज की संगे बुनियाद को 5 साल हो गये अभी तक भवन निर्माण नही हो सका है।तथा प्रदेश मे यूनानी चिकित्सालयों की भारी कमी है जिनकी संख्या बढाये जाने पर जोर दिया।जिससे यूनानी चिकित्सा का लाभ अधिक से अधिक आम जन तक पहुंच सके। भारतीय चिकित्सा परिषद के सदस्य व यूनानी चिकित्सा अधिकारी डा नवेद आजम ने बताया हाल मे हुई परिषद की बैठक मे परिषद के द्वारा चिकित्सको के नवीनीकरण की अवधि 5 साल के बजाये 15 वर्ष कर दी गयी है।सभी रजिस्टर्ड चिकित्सको के पहचान पत्र भी जारी कर दिये गये हैं और जल्द यूनानी जी.एन .एम .पाठय क्रम शुरू करने की बात कही।

कालेज के निदेशक डा यूसुफ अन्सारी ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम मे डा गय्यूर अहमद,डा अहमद फारूकी, डा फैजान अहमद, डा आलमगीर, डा गजाला नसरीन, डा नदीम अहमद, डा फारूक अहमद, डा जहांगीर, डा आश मुहम्मद, डा अभिषेक त्यागी, फार्मेसिस्ट्स सलमान, रैस अहमद कालेज के सभी छात्र छात्राये उपस्थित रहै।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here