अक्टूबर में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं एक्ट्रेस खुशबू सुंदर की कार का भयानक एक्सिडेंट हो गया। बुधवार को तमिलनाडु के मेलमैरुवथुर में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एक्सिडेंट के दौरान वे वेलयात्रई में शामिल होने के लिए कुड्डलोर जा रही थीं। इसी यात्रा के दौरान एक टैंकर उनकी कार में आकर घुस गया। हालांकि किस्मत सही रही कि खुशबू को कुछ भी नहीं हुआ। टैंकर और कार की टक्कर इतनी भयानक थी कि कार चकनाचूर हो गई।


इस बारे में खुशबू सुंदर ने ट्वीट कर जानकारी दी। खुशबू ने लिखा, ‘मेलमैरुवथुर में मेरा एक्सिडेंट हो गया। एक टैंकर ने टक्कर मार दी। आपकी दुआओं और भगवान के आशीर्वाद से मैं सुरक्षित हूं। वेलयात्रई में भाग लेने के लिए कुड्डलोर की ओर मेरी यात्रा जारी रखूंगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भगवान मुरुगन ने हमें बचा लिया। मेरे पति का उनमें विश्वास आज दिख गया।’


साथ ही खुशबू ने लिखा अपने फैंस को दुआओं के लिए शुक्रिया कहा। खुशबू ने लिखा, ‘आप सबकी प्रार्थनाओं और पूछताछ के लिए शुक्रिया। मैं आभारी हूं। मैं सुरक्षित हूं और कुड्डलोर की ओर अपनी यात्रा जारी रख रही हूं। ना तो इससे पहले मुझे कोई रोक पाया है और ना ही इसके बाद मुझे कोई रोक पाएगा। जिंदगी हर कदम इक नई जंग है। जीत जाएंगे हम, तू अगर संग है।’


मालूम हो, खुशबू सुंदर साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का एक नामी चेहरा हैं। वे कई हिंदी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। साल 1980 में उन्होंने विनोद खन्ना, धर्मेंद्र, जितेंद्र की मशहूर फिल्म ‘द बर्निंग ट्रेन’ में एक चाइल्ड एक्टर के तौर पर काम किया था। इसके बाद वे ‘जानू’, ‘तन बदन’, ‘दीवाना मुझसा नहीं’, ‘लावारिस’, ‘कालिया’, ‘नसीब’, ‘बेमिसाल’, ‘मेरी जंग’ जैसी फिल्मों में दिखीं। उनका गाना ‘सारे लड़कों की कर दो शादी’ काफी लोकप्रिय हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here