बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। इसके साथ ही राजनीतिक दलों में चुनावी सरगर्गी भी बढ़ने लगी है।

 

कार्यालय के गेट के पास पहुंच कर जब जाप कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे, तो भाजपा कार्यकर्ताओं का माथा ठनका और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने जाप के लोगों को लाठी-डंडों में पीटा और वहां भगदड़ मच गई।

समाचार एजेंसी द्वारा जारी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे भाजपा कार्यकर्ता एक व्यक्ति के पीछे दौड़ और फिर उसे पकड़ कर उसकी धुनाई कर दी।

बता दें कि जाप के लोग कृषि बिल के खिलाफ किसानों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे थे।

इस बिल को संसद के दोनों सदनों में पारित करा लिया गया है और अब राष्ट्रपति की ओर से इस पर हस्ताक्षर का इंतजार है। वैसे इस बिल का किसान देशभर में विरोध कर रहे हैं। पंजाब और हरियाणा में तो शुक्रवार को रेल रोको अभियान भी छेड़ा गया है।

 

बिहार में पप्पू यादव अपनी पार्टी बनाकर राजनीतिक दंगल में कूदे हैं और आने वाले चुनावों के मद्देनजर अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने की कोशिश कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here