गुगल ने एक सॉफ्टवेयर अपडेट रोलआउट किया है जो कि Nest Wifi और Google Wifi के लिए होगा। इस अपडेट के बाद वर्क फ्रॉम होम, विडियो कालिंगऔर गेमिंग पहले के मुकाबले ज्यादा आसान हो जाएगी।

Google Nest के प्रोडक्ट मैनेजर संजय नोरोन्हा ने बताया कि अपडेट के बाद wi-fi कनेक्शन की सिक्योरिटी और स्टेबिलिटी बढ़ जाएगी। साथ ही डिवाइस तेजी से वाई-फाई रेडियो चैनलों पर मूव करेगी।

Google की तरफ से बताया गया कि अपडेट के बाद यूजर को एक ऑप्शन मिलेगा, जिसमें यूजर्स अपनी डिवाइस को वाईफाई प्रायोरिटी लिस्ट में डाल सकेगा।

इसका सबसे ज्यादा फायदा work-from-home यूजर्स को मिलेगा। यह अपडेट पूरी तरह से ऑटोमेटिक होगा। इसके लिए यूजर्स को किसी तरह की सेटिंग में बदलाव नहीं करना होगा।

इस अपडेट का यह फायदा भी होगा कि अगर आपकी पूरी फैमिली एक वक्त पर ऑनलाइन है तो पता किया जा सकेगा कि आपको कितने इंटरनेट स्पीड की जरूरत है।

आमतौर पर एक वीडियो कॉल के लिए 5mbps स्पीड की जरुरत होती है। लेकिन वाईफाई कनेक्शन में डाउनलोडिंग और अपलोडिंग स्पीड अलग होती है। ऐसे में आपको तय करना होगा कि अपलोडिंग स्पीड कम से कम 5mbps हो।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here