ग्लैड भारत फाउंडेशन संस्था लॉकडाउन के दौरान लगातार अपनी सेवाएं दिल्ली  एवं गाजियाबाद  एनसीआर  में लोगों के बीच प्रदान करती रही। संस्था के संस्थापक इं. अहमद अब्दुल्लाह शहबाजी़ एवं सह संस्थापक तारिक़ अहसन ने बताया की जिस तरह पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, अपनी जान को जोखिम में डालकर आम लोगों की जो कोरोना से ग्रस्त हैं उनकी सेवा कर रहे हैं और जो ग्रस्त नहीं है उन्हें हमारे पुलिसकर्मी लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवा कर कोरोना से ग्रस्त होने से बचाने का प्रयास कर रहे हैं उनके इस प्रयास को सम्मान देने की एक छोटी सी कोशिश हम सभी संस्था के सदस्यों ने की है।
हमारा दायित्व बनता है के जो लोग हमारी सुरक्षा में दिन रात तैनात हैं उनकी सुरक्षा के लिए हम भी छोटा सा योगदान करें। साथ साथ संस्था के इन कार्यों के द्वारा इस समाज को भी एक संदेश देना था कि हमारे फ्रंटलाइन वारियर का सम्मान एवं सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here