पत्रिका पर छपी खबर के अनुसार, इसे लेकर बॉलीवुड सितारे भी अलग-अलग राय रख रहे हैं। कुछ इसका विरोध कर रहे हैं तो कुछ इसके पक्ष में बयान दे रहे हैं।

उन्‍होंने कहा कि, हर जगह अब शाहीन बाग बन रहे हैं, क्‍योंकि इतने सारे लोग अब सड़क पर आ रहे हैं। हर एक नागरिक एक इंसान के हिसाब से हम सबको इसके खिलाफ बोलना चाहिये। इस देश की जो वैल्‍यू हैं, बुनियाद है, उसे संभालकर रखना चाहिये।

नंदिता ने बताया कि जो लोग यहां 4 पीढि़यों से रहते आ रहे हैं, आप उन्‍हें कह रहे हैं कि यह देश आपका नहीं है। यह बहुत परेशान करने वाली बात है।

मैं मानती हूं कि हर किसी को इस मामले में बोलना चाहिये। असल में, लोग इस पर बोल भी रहे हैं और सहज रूप से हर जगह विरोध भी जता रहे हैं।

सीएए और एनआरसी बिखराव वाला कानून है। देश में ऐसा पहली बार हो रहा है कि लोगों को धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है।बता दें इससे पहले भी कई बॉलीवुड हस्तियों ने इस कानून को लेकर आपत्ति जताई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here