पीएम मोदी की तमिलनाडु में शी जिनपिंग के साथ मुलाक़ात की चर्चा देश भर में हुई। इस मुलकात के बाद मोदी ने समुद्र तट पर कचरा उठाते हुए एक वीडियो ट्वीट किया,  जो की सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था । कई सोशल मीडिया पर लोगों ने इसकी तारीफ़ की तो वहीँ कुछ लोगों ने इसको मोदी की आलोचना करते हुए एक नाटकीय कार्य बताया था।  वहीँ पूर्व गृह मंत्री और शिवगंगा से कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने तीन तस्वीरों को ट्वीट किया, जिनमें से दो में प्रधानमंत्री मोदी को कचरा उठाते हुए दिखाया गया, जबकि तीसरी तस्वीर में कैमरा और प्रकाश उपकरणों के साथ कई व्यक्ति दिखाई दे रहे हैं। हालाँकि इस फोटो की आल्ट न्यूज़ ने जांच की तो उस जांच  सच्चाई कुछ और ही निकली।

View image on Twitter

ट्विटर हैंडल रॉल्फ रिपब्लिक (@i_theindian) ने भी तस्वीरों के एक समूह को साझा किया है, जिससे यह दिखाने का प्रयास किया गया है कि प्रधानमंत्री द्वारा की गई समुद्रतट की सफाई एक दिखावा है। इनमें से एक तस्वीर और चिदंबरम द्वारा ट्वीट की गई तीसरी तस्वीर दोनों समान है। इस लेख को लिखते समय तक इस ट्वीट को करीब 2300 बार रीट्वीट किया जा चूका है।

View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

कई ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने इन तस्वीरों और @i_theindian के संदेश को कॉपी कर, अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया है, जैसा कि नीचे साझा किये गए वीडियो में देखा जा सकता है।

सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं द्वारा उपरोक्त पोस्ट की तस्वीरों में से एक-एक तस्वीरों को व्यक्तिगत रूप से भी साझा किया गया है।

आल्ट न्यूज़ की रिपोर्ट- कार्ति चिदंबरम ने पीएम के समुद्रतट की सफाई को लेकर भ्रामक तस्वीरें शेयर की, 1

तथ्य जांच

पहली तस्वीर

आल्ट न्यूज़ की रिपोर्ट- कार्ति चिदंबरम ने पीएम के समुद्रतट की सफाई को लेकर भ्रामक तस्वीरें शेयर की, 2

रिवर्स इमेज सर्च, हमने पाया कि पहली तस्वीर स्कॉटलैंड के वेस्ट सैंड्स समुद्र तट की है, जो एक लोकप्रिय फिल्म शूटिंग का स्थान है। यह तस्वीर tayscreen.com नामक वेबसाइट पर साझा की गई तस्वीर को क्रॉप कर प्रसारित की गई है।

आल्ट न्यूज़ की रिपोर्ट- कार्ति चिदंबरम ने पीएम के समुद्रतट की सफाई को लेकर भ्रामक तस्वीरें शेयर की, 3

दूसरी तस्वीर

आल्ट न्यूज़ की रिपोर्ट- कार्ति चिदंबरम ने पीएम के समुद्रतट की सफाई को लेकर भ्रामक तस्वीरें शेयर की, 4

दूसरी तस्वीर पांच महीने पुरानी केरल के कोझीकोड समुद्र तट की है। पीएम मोदी ने 23 अप्रैल 2019 को कोझीकोड में 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए एक चुनावी रैली को संबोधित किया था। तस्वीर में समुद्रतट को बम दस्ते द्वारा स्कैन करते हुए देखा जा सकता है। द हिन्दू के एक लेख में इस तस्वीर को प्रकाशित किया गया था।

आल्ट न्यूज़ की रिपोर्ट- कार्ति चिदंबरम ने पीएम के समुद्रतट की सफाई को लेकर भ्रामक तस्वीरें शेयर की, 5

ऑल्ट न्यूज़ तीसरी तस्वीर के स्त्रोत के बारे में पता नहीं लगा पाया है, जिसमें कुछ लोगों को कूड़े के बैग लिए खड़े हुए है और यह नागरिकों द्वारा समुद्रतट को साफ करने की किसी मुहीम जैसी दिख रही है। हालांकि, उन दो तस्वीरों में से एक तस्वीर स्कॉटलैंड की है और दूसरी केरल की, जिससे यह स्पष्ट है कि सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने असंबधित तस्वीरों को साझा करके प्रधानमंत्री द्वारा की गई समुद्रतट की सफाई को नाटकीय बताने का प्रयास किया गया।

ऑल्ट न्यूज़  एक प्रतिष्टित न्यूज़ वेबसाइट है जो फेक न्यूज़ और गलत जानकारी के खिलाफ़  लड़ रहा है , अगर आप आल्ट न्यूज़ की मदद करना चाहते हैं तो विजिट करें  ऑल्ट न्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here