जम्मू-कश्मीर की हुमैरा मुश्ताक  रूढ़िवादिताओं की सोचों को तोड़ रही है। वह कश्मीर की पहली महिला रेसर हैं। उन्होंने हाल ही में जेके टायर नैशनल रेसिंग चैंपियनशिप, कोयंबटूर में डेब्यू किया।

जम्मू की रहने वालीं 23 वर्षीय हुमैरा सचिन तेंडुलकर की बड़ी फैन हैं। उन्होंने माना कि इलाके के लोगों की सोच बदलने की जरूरत थी। हुमैरा ने हमारे टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में कहा, ‘इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां रहते हैं, आप कैसे रहते हैं यह बात मायने रखती है। मैं जो दिल चाहेगा वह करूंगी। मैं नहीं चाहती कि लोग जम्मू-कश्मीर को एक अलग-थलग इलाका समझें। ऐसा नहीं है। यह भी (भारत का) हिस्सा है।’

डेंटिस्ट की पढ़ाई कर रहीं हुमैरा रेसिंग के लिए अपने जुनून को प्रफेशनली अपनाना चाहती हैं। उनकी कोशिश है कि राज्य के अधिक से अधिक युवाओं को प्रेरित कर सकें। हुमैरा का कहना है, ‘मैं एक मेडिकल स्टूडेंट हूं और मशीनों के प्रति अपने जुनून के चलते मैंने पायलट की भी ट्रेनिंग ली है। फिलहाल मेरा ध्यान रेसिंग पर है।’

कोयंबटूर में अपनी पहली रेस के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘झब मैंने कारी मोटर स्पीडवे पर ट्रेनिंग करनी शुरू की तो मुझे बहुत मजा आया। आई जस्ट वेंट विद द फ्लो।’ हुमैरा ने यहां FLGB4 कैटिगरी में भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here