नई दिल्ली – “ करनेजी फ़ाउंडेशन “ की तरफ़ से बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर के इलाक़े के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए लगभग “एक हज़ार परिवार “के लिए “ फैमली किट “ जिसमें चावल चीनी , आटा , दाल , नमक , दूध , पेस्ट , चीनी , तेल, नहाने और धोने का साबुन , इत्यादि है , के साथ पहने के लिए प्रत्येक परिवार के लिए कपड़े दिये जायेंगे । ये समस्त “ राहत सामग्री लेकर बडा ट्रक ( DL- 1 L, W 1263 ) दिलली के करनेजी फाउडेशन कार्यालय से रवाना हुआ। ये ट्रक दिलली से लखनऊ होते हुऐ बाढ़ प्रभावित इलाक़े वेस्ट चम्पारन , मोतिहारी होते हुऐ मुज़फ़्फ़रपुर , सीतामढी के बाढ प्रभावित इलाक़े मे जायेगा । जहाँ रूक रूक कर राहत सामग्री बाँटी जायेगी । इस राहत सामग्री को हकदार तक पहुँचाने के लिए करनेजी फ़ाउंडेशन के सचिव साजिद मोजिब , मोहम्मद कैफ़ के साथ सहबूब आलम मुज़फ़्फ़रपुर रवाना कल सुबह ट्रेन से हो गये , ट्रक के रवाना होने के समय वरिष्ठ पत्रकार एवं सोशल वर्कर एम अतहरउददीन मुन्ने भारती , हम हिन्दुस्तानी चेयरमैन के साथ कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे । इस मौक़े पर हम हिन्दोस्तानी चेयरमैन एम निज़ाम ने कहा कि कश्मीर में बाढ़ के समय करनेजी फ़ाउंडेशन और हम हिन्दोस्तानी संस्था ने लगभग 25 लाख रूपया का राहत सामग्री कश्मीर में पीड़ितों के हाथो तक पहुँचाई थी । इस बार भी करनेजी फ़ाउन्डेशन की मुहिम में हम हिन्दोस्तानी संस्था आगे आगे है । करनेजी फ़ाउंडेशन के सचिव साजिद मोजिब और मोहम्मद कैफ़ ने कहा कि करनेजी फ़ाउंडेशन तो लाखों लोगों तक मदद पहुँचाना चाहता है लेकिन फ़ाउंडेशन के पास आर्थिक परेशानी है जिसके वजह से हम एक हज़ार परिवार तक राहत सामग्री पहुँचा पाने मे सफल हो पा रहे है। उन्होंने कहा कि जो लोग इस मुसीबत की घड़ी में बाढ़ पीड़ितों की मदद करना चाहे वह हमसे हमारे हेल्प लाईन नम्बर – +919266333087 पर सम्पर्क कर सकते है।

बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर , मोतिहारी , वेस्ट चम्पारन के समाजसेवियो से अपील की कि वह काटी पहुँच कर हमारी मदद करे । तथा जो लोग हमारी मुहिम को आर्थिक तौर पर मदद करना चाहते है वह करनेजी फ़ाउंडेशन के ओरियटल बैक आफ कामरस , जसोला . नई दिल्ली के बैक अकाउंट नमबर 14402191007548, आईएफएससी नम्बर ORBC0101440 मे मदद भेज सकते है । उनहोने कहा कि आपकी मदद से हमारी पूरी कोशिश है कि बाढ पीड़ितों को बेहतर ज़िंदगी की तरफ़ अग्रसरित किया जा सके ।आफताब आलम ने कहा कि बाढ राहत कैम्प मे बसपा के लोकसभा सांसद कुँवर दानिश अली , शाहिद अली एडवेकेट के अलावा कई महत्वपूर्ण लोगो ने दौरा करके कार्यकर्ताओं की हिम्मत अफजाई की , और हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here