Vadodara News: भारी बारिश ने गुजरात के सबसे बड़े शहरों में से एक, वडोदरा की रफ्तार थाम दी है. रिकॉर्ड बारिश की वजह से कई ट्रेनें कैंसिल की गई हैं, एयरपोर्ट बंद है. सभी स्‍कूल्‍स और कॉलेजेस को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.

शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है. नेशनल डिजास्‍टर रिस्‍पांस फोर्स (NDRF) की बहुत सी टीमें लोगों को अचानक आई इस आपदा से बचा रही हैं. बुधवार को वडोदरा में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे के बीच 442 मिलामीटर बारिश हुई. इनमें से 286mm बारिश तो सिर्फ आखिर के 4 घंटों में देखने को मिली.

मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी ने बुधवार को IAS विनोद राव और लोचन सेहरा को वडोदरा जाकर स्‍थानीय प्रशासन की मदद करने को कहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here