निर्भया की मां आशा देवी सोमवार को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल से मिलीं. उन्होंने आयोग में शिकायत दर्ज करवाई कि सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें निर्भया कांड के दोषी की फोटो पंजाब राज्य चुनाव आयोग के एक होर्डिंग में लगी हुई थी.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने इस मामले में तुरंत संज्ञान लिया और चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया. उन्होंने इस घटना को शर्मनाक बताया और कहा कि यह एक तरह से एक बलात्कार के दोषी का महिमा मंडन है. आयोग ने कहा कि इस घटना से न केवल पीड़िता के माता-पिता, बल्कि अन्य बलात्कार पीड़िताओं को भी दुख हुआ है.

आयोग की अध्यक्ष ने कहा, ‘इस मामले में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. महिला आयोग ने चुनाव आयोग से पूछा है कि इस मामले में जिम्मेदार अधिकारी कौन हैं और उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई है. साथ ही पूछा है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं. आयोग ने इस मामले में 29 जुलाई तक जवाब देने को कहा है.’

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘मुझे इस घटना पर बहुत दुःख हुआ है. उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित की गई मौत की सजा देने की जगह सरकारी संस्थान दोषी का महिमा मंडन कर रहे हैं. जिस दोषी की फोटो पंजाब राज्य चुनाव आयोग के होर्डिंग में लगी थी, उसका 2012 में निर्भया के बलात्कार और हत्या में बहुत बड़ा हाथ था.’

मालीवाल ने कहा, ‘उसको कई बार यह भी कहते सुना गया कि महिलाएं ही बलात्कार को आमंत्रित करती हैं. निर्भया की मां आज मुझसे मिलीं, उनके दर्द को बयान नहीं किया जा सकता. व्यवस्था कैसे इतनी संवेदनहीन हो सकती है? चुनाव आयोग को इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here