ऋषिकेश-12 जुलाई को टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड का 32वां स्‍थापना दिवस हर्षोल्‍लास के साथ कॉरपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश सहित सभी परियोजना व यूनिट कार्यालयों में मनाया गया। श्री डी.वी. सिंह, अध्‍यक्ष एवं प्रबन्‍ध निदेशक ने रसमंजरी हाल के प्रांगण में सुबह 10:55 बजे टीएचडीसीआईएल का ध्‍वज फहराकर स्‍थापना दिवस का शुभारम्‍भ किया। इसके उपरांत रसमंजरी हाल में  श्री सिंह के साथ निदेशक (तकनीकी) श्री एच.एल. अरोड़ा, निदेशक (कार्मिक) श्री विजय गोयल, मुख्‍य सतर्कता अधिकारी श्री बी.पी. गुप्‍ता तथा इनकी धर्मपत्‍नियों  ने दीप प्रज्‍ज्‍वलित कर सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्‍भ किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्‍त अधिकारियों के साथ कार्यपालक निदेशक श्री आर.के. विश्‍नोई, श्री एच.एल.भारज, अपर महाप्रबन्‍धक श्री एन.के. प्रसाद एवं उप महाप्रबन्‍धक डॉ. ए.एन.तिपाठी सहित अन्‍य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्‍थित रहे ।

इस  अवसर पर उपस्‍थित टीएचडीसी के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा उनके परिवारजनों को संबोधित करते हुए श्री डी.वी. सिंह ने कॉरपोरेशन की अब तक की उपलब्‍धियों पर प्रकाश डाला तथा भावी योजनाओं के बारे में   चर्चा की। श्री सिंह ने खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्‍लांट, अमेलिया कोल माईन, वीपीएचईपी, ढुकवा एसएचपी, टिहरी पीएसपी के कार्यों  की प्रगति के बारे में बताया ।  उन्‍होंने यह बताया कि वित्‍तीय  वर्ष 2018-19 में कॉरपोरेशन के लिए हाइड्रो व पवन ऊर्जा परियोजनाओं को मिलाकर कुल 4590 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य रखा गया था। जिसके सापेक्ष निर्धारित लक्ष्‍य से अधिक कुल 4688 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया। पाटन व द्वारका विंड पावर फार्म से मई 2019 तक 643 मिलियन यूनिट Clean and Green Energy के उत्‍पादन से रूपये 270 करोड़ रेवेन्यू अर्जित हुआ। इसके अतिरिक्त Generation Based Incentives से लगभग रूपये 25 करोड़ की आय हुई।

इस अवसर पर सांस्‍कृतिक कार्यक्रम में अलंकार ग्रुप, राजस्‍थान ने कालबेरिया, चरी व भवई नृत्‍य  एवं वाईव्रेशन डांस ट्रुप, दिल्‍ली ने शिव रूद्र तांडव, मीरर डांस एक्‍ट व डबल फेस एक्ट के रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्‍तुत दी। कॉरपोरेट संचार विभाग द्वारा निर्मित टीएचडीसी की उपलब्‍ध्‍िायों से संबंधित एक विडियो फिल्‍म प्रदर्शित की गयी।

टीएचडीसी अवार्ड एवं रिवार्ड स्‍कीम के अंतर्गत विजेता अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्‍कृत किया गया। बेस्‍ट इम्‍पलाई अवार्ड में अधिकारी वर्ग की श्रेणी में श्री बी.के. रतुड़ी, प्रबन्‍धक,  श्री टी.एस. नेगी, उप प्रबन्‍धक एवं श्री  एन.एस. अधिकारी को सर्वश्रेष्‍ठ अधिकारी व कामगार वर्ग की श्रेणी में श्री सुरेश प्रसाद जखमोला, श्री सुरेश वर्मा व श्री गबर सिंह बागड़ी को सर्वश्रेष्‍ठ कर्मचारी अवार्ड से पुरस्‍कृत किये गये । सुझाव मेले में प्रथम पुरस्‍कार श्री लाल सिंह गुनसोला को प्राप्‍त हुआ। उत्‍कृष्‍ट अंको से उत्‍तीर्ण तथा अच्‍छे कोर्सों व संस्‍थानों में प्रवेश प्राप्‍त करने वाले बच्‍चों को भी पुरस्‍कृत किया गया। इनमें सर्वश्री काव्‍य चमोली, ईतिशा पंवार, शुभांकर विश्‍वनाथ, ज्‍योति रावत, अंशिका अग्रवाल, अंश त्‍यागी, कॉशतुभ गर्ग, श्रीष्‍टि चौहान, नंदनी नौटियाल, अंशी भल्‍ला, शैलजा वधवा एवं अंजली रावत को पुरस्‍कृत किया गया। पुरस्‍कार से संबंधित सूची संलग्‍न है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here