दिल्ली के एक अस्पताल में डॉक्टरों ने 9 साल के एक यमनी बच्चे के कार्टिलेज और फैट का इस्तेमाल कर उसके और उसके जुड़वा भाई के कटे होठ और नाक को फिर से बनाया है।

नई दिल्ली
दिल्ली के एक अस्पताल में डॉक्टरों ने 9 साल के एक यमनी बच्चे के कार्टिलेज और फैट का इस्तेमाल कर उसके और उसके जुड़वा भाई के कटे होठ और नाक को फिर से बनाया है।

‘केएएस मेडिकल सेंटर ऐंड मेडस्पा’ के चिकित्सा निदेशक डॉ. अजय कश्यप ने बताया कि होंठ, नाक और तालु की विकृति से सांस लेने में और बोलने में तकलीफ होती है। उन्होंने बताया कि जुड़वा अहमद और शाद को सांस लेने में तकलीफ थी और ठीक से बोल भी नहीं पाते थे।

कश्यप ने बताया कि यह सर्जरी दो सप्ताह पहले की गई, जो बिना किसी समस्या के सफल रही। उन्होंने बताया कि दोनों भाइयों में से एक स्वस्थ नहीं था, इसलिए एक की पसली की हड्डी से कार्टिलेज और वसा ली गई। यह एक जन्मजात दोष है जो दुनिया भर में प्रति 10,000 बच्चों में 3 को होता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here