नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। उन्हें साउथैम्टन में शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ हुए आईसीसी की आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है।आईसीसी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि कोहली को आईसीसी की आचार संहित के नियम 2.1 के तहत दोषी पाया गया है। इस नियम के अनुसार, किसी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में खिलाड़ी द्वारा अत्यधिक अपील करने पर जुर्माना लगाया जाता है।

शनिवार की घटना अफगानिस्तान की पारी के 29वें ओवर का मामला है जब कोहली एक LBW की अपील करते हुए अंपायर अलीम डार की ओर जोरदार अपील करते हुए बढ़े थे।

कोहली ने मैच रेफरी क्रिस बॉड के सामने अपना अपराध कबूल लिया है। इसलिए उनके खिलाफ कोई आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं है।

इसके साथ ही कोहली के खाते में एक डिमेरिट पॉइंट जोड़ दिया गया है। वह सितंबर 2016 की नई आचार संहिता के तहत दूसरी बार दोषी पाए गए हैं। जनवरी 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्रिटोरिया में हुए टेस्ट मैच के बाद उन्हें यह डिमेरिट पॉइंट मिला है।

लेवल 1 के तहत अधिक से अधिक 50 फीसदी मैच फीस काटने के साथ-साथ खिलाड़ी पर एक या दो डिमैरिट पॉइंट जोड़ दिए जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here