नई दिल्ली
भारत में PUBG मोबाइल को काफी पसंद किया जाता है। लेकिन अगर आपको यह गेम अपनी पीसी पर खेलना है तो इसके लिए आपको प्रीमियम हाई-एंड पीसी की जरूरत पड़ती है। ऐसे में पबजी के उन फैन्स को परेशानी होती है जिनके पास कोई प्रीमियम पीसी नहीं है। पबजी के ग्राफिक्स सपॉर्ट करने के लिए हाई-एंड डिवाइस की जरूरत होती है। पर अब पबजी के फैंस के लिए अच्छी खबर है। 4 जुलाई को भारत में पबजी लाइट (PUBG Lite) रिलीज हो रहा है।

इन देशों में रिलीज होगा पबजी लाइट
पबजी लाइट रिलीज होने के बाद उन यूजर्स को फायदा होगा जिनके पास प्रीमियम पीसी नहीं है। पबजी के लाइट वर्जन को रन करने के लिए प्रीमियम पीसी की जरूरत नहीं। लो-एंड डिवाइस पर इस गेम को आसानी से रन किया जा सकता है। पबजी लाइट पहले से कई देशों में अवेलेबल था। अब पबजी का लाइट वर्जन भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव्स, अफगानिस्तान, नेपाल और श्री लंका में भी अब यह गेम दस्तक देगा। पबजी लाइट वर्जन को कंपनी अपने फेसबुक पेज पर टीज कर चुकी है। कंपनी ने ताजमहल के साथ तस्वीर टीज की जिस पर ‘पबजी लाइट कमिंग सून’ लिखा हुआ था।

रजिस्ट्रेशन शुरू
पबजी लाइट के लिए कंपनी ने रजिस्ट्रेशन एक्सेप्ट करने शुरू कर दिए हैं। पबजी लाइट के लिए रजिस्ट्रेशन 3 जुलाई 2019 तक 11.59 तक किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। नए खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन के साथ फ्री स्किन और कई अन्य रिवॉर्ड्स मिलेंगे।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

पबजी लाइट प्री-रजिस्ट्रेशन लिंक (https://lite.pubg.com/) खोलें
पार्टिसिपेट इवेंट बटन पर क्लिक करें

पॉप अप विंडो खुलेगी जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन के लिए पूछा जाएगा

फिर आपको ‘लिंक योर फेसबुक अकाउंट’ विकल्प पर क्लिक करना होगा

इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा

रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपके रिजस्टर्ड ईमेल आईडी पर 11 जुलाई को इवेंट कोड आएगा।

इस कोड का इस्तेमाल करके आप स्किन्स और अवॉर्ड्स को रिडीम कर सकेंगे।

मिलेंगे ये रिवॉर्ड्स

रजिस्ट्रेशन के बाद आपको टाइगर फिनिश M416 और चीता पैटर्न पैराशूट स्किन मिलेगी। इतना ही नहीं 100,000 रजिस्ट्रेशन कंप्लीट पर होने पर आपको पंक ग्लास, ब्लैक स्कार्फ और ब्लडी कॉम्बैट पैंट्स भी मिलेगी। वहीं 200,000 रजिस्ट्रेशन पूरे होने पर यलो स्ट्रिप्ड लॉन्ग स्लीव शर्ट, गोल्ड पबजी स्कार्फ और एक रेड स्पोर्ट्स टॉप मिलेगा। आपके पास 11 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन कोड मिल जाएगा। तो माना जा रहा भारत में इसी डेट के आस पास इसे रिलीज किया जा सकता है। रिलीज होने के बाद पबजी लाइट को ऑफिशल पेज से डाउनलोड किया जा सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here